HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Upcoming Bikes: जुलाई में लॉन्च हो रहीं ये मोटरसाइकिल,जानें कीमत-माइलेज और धमाकेदार मॉडल

Upcoming Bikes: जुलाई में लॉन्च हो रहीं ये मोटरसाइकिल,जानें कीमत-माइलेज और धमाकेदार मॉडल

बाइक सवारों के शौक पूरा करने के लिए बाइक कंपनियां मॉडल और टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव कर रही है। बाइक सवारों के अनुभव को गंभीरता से लेते हुए कंपनियां मोटरसाइकिल में सुधार करने की कोशिश कर रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Upcoming Bikes : बाइक सवारों के शौक पूरा करने के लिए बाइक कंपनियां मॉडल और टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव कर रही है। बाइक सवारों के अनुभव को गंभीरता से लेते हुए कंपनियां मोटरसाइकिल में सुधार करने की कोशिश कर रही है। अगर आप भी नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करने पर आपको लेटेस्ट मॉडल  की बाइक मिल सकती है।  जुलाई में कई नई बाइक्स की एंट्री बाजार में होने वाली हैं।बाइक्स 10 जुलाई से 25 जुलाई के बीच दस्तक दे सकती हैं। इन नई मोटरसाइकिल की लिस्ट में हीरो, होंडा, लैमब्रेटा, इंडियन और सुजुकी के कई धमाकेदार मॉडल शामिल हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

बेनेली लियोनसिनो 800 -10 जुलाई
बेनिली Leoncino 800 एक भारी बाइक है, ये 10 जुलाई को भारतीय बाजार एंट्री करेगी। कीमत की बरत करें तो ये बाइक 8 से 9 लाख रुपये की कीमत में आ सकती है। इसमें 754 cc का इंजन लगा मिल सकता है। ये बाइक 18 kmpl की माइलेज दे सकती है।

होंडा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक -15 जुलाई
होंडा PCX इलेक्ट्रिक 15 जुलाई को इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है। इस बाइक की बैटरी कैपिसिटी 20.8 Ah है, जिससे ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक को चार्ज होने में 4 से 7 घंटे का समय लग सकता है। कीमत की बरत करें तो इस बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

होंडा रिबेल 300 -15 जुलाई
होंडा रिबेल 300 को 15 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक में 286 cc का इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 30 kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है। कीमत की बरत करें तो इस बाइक की कीमत 2.3 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

इंडियन स्काउट बॉबर सिक्सटी -16 जुलाई
इंडियन स्काउट बॉबर 60 अगले महीने ही 16 जुलाई को मार्केट में कदम रख सकती है. इस बाइक में 1000 cc का इंजन लगा मिल सकता है। ये बाइक 25 kmpl की माइलेज दे सकती है। इंडियन की ये बाइक करीब 12 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में आ सकती है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

हीरो 450 एडीवी -17 जुलाई
हीरो 450 ADV के 17 जुलाई को लॉन्च होने की उम्मीद है. इस बाइक में 450 cc का इंजन लगा मिला सकता है. ये बाइक 25 kmpl का माइलेज दे सकती है। साथ ही ये बाइक 150 kmph की टॉप-स्पीड के साथ आ सकती है। ये बाइक दो लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में मार्केट में पेश हो सकती है।

होंडा सीबी500एफ -20 जुलाई
होंडा CB500F में 471 cc के इंजन लगे होने की उम्मीद है। ये बाइक 28.6 kmpl का माइलेज दे सकती है। इस बाइक की टॉप-स्पीड 180 kmph के करीब हो सकती है। ये बाइक 20 जुलाई को 4.79 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में कदम रख सकती है।

लम्ब्रेटा V125 – 20 जुलाई
लैमब्रेटा V125 एक स्कूटर है, जो कि 20 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। एक लाख रुपये की कीमत में ये स्कूटर मार्केट में आ सकता है। इसमें 124 cc का इंजन लगा मिल सकता है, जिसे 40 kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...