1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US-Japan Trade : जापान-अमेरिका में सबसे बड़ी ट्रेड डील , राष्ट्रपति ट्रंप ने जापानी इन्वेस्टमेंट का किया ऐलान

US-Japan Trade : जापान-अमेरिका में सबसे बड़ी ट्रेड डील , राष्ट्रपति ट्रंप ने जापानी इन्वेस्टमेंट का किया ऐलान

अमेरिका और जापान के बीच अबतक के सबसे बड़े ट्रेड डील पर मुहर लगी है। जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट करने जा रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US-Japan Trade : अमेरिका और जापान के बीच अबतक के सबसे बड़े ट्रेड डील पर मुहर लगी है। जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट करने जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार रात जापान के साथ बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते की घोषणा की, जो सहयोगियों और प्रमुख व्यापारिक साझेदारों (Major trading partners) के बीच एक ऐसा ढांचा है, जो कुछ सप्ताह पहले तक अप्राप्य प्रतीत हो रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने कहा, “हमने अभी-अभी जापान के साथ एक बड़ा डील पूरा किया है, शायद अब तक का सबसे बड़ा डील। मेरे निर्देश पर, जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसका 90% लाभ अमेरिका को मिलेगा। इस डील से लाखों नौकरियां पैदा होंगी – ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।” यह जापान के साथ इतिहास का सबसे बड़ा समझौता है।”

इस समझौते के तहत अमेरिकी आयातकों को अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले जापानी सामानों पर 15% “पारस्परिक” शुल्क देना होगा। लेकिन जापान के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि 15% की यह दर ऑटोमोबाइल और कार के पुर्जों पर भी लागू होगी – जिससे वह अन्य प्रमुख वाहन निर्यातकों की तुलना में बढ़त की स्थिति में होगा, जिन्हें अप्रैल से ऑटोमोटिव क्षेत्र के निर्यात (Exports of Automotive Sector) पर 25% शुल्क का सामना करना पड़ रहा है।

इस खबर के कारण बुधवार को जापानी बाजार एक वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, तथा वाहन निर्माता कंपनियों के शेयरों की कीमत में तेजी के कारण निक्केई 3.7% ऊपर पहुंच गया।

जापान के टैरिफ वार्ताकार रयोसेई अकाज़ावा (Ryosei Akazawa) ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की, “मिशन पूरा हुआ” , इसके साथ उन्होंने व्हाइट हाउस में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वे ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की पूर्व वार्ता की एक तस्वीर की ओर इशारा कर रहे थे।

पढ़ें :- Video : ईरान से आया भारतीय छात्रा का वीडियो, बोलीं-'अब्बू अम्मा दुआ करना', ‘मैं जिंदा हूं’

अकाज़ावा ने मंगलवार रात वाशिंगटन डीसी में संवाददाताओं से कहा, “जापान दुनिया का पहला देश है जो बिना मात्रा प्रतिबंध के ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ कम करने में सक्षम है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...