1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में कायम रहा सूर्यवंशी का ‘वैभव’, धोनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में कायम रहा सूर्यवंशी का ‘वैभव’, धोनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

आईपीएल 2025 में एंट्री करने वाले वैभव सूर्यवंशी  (Vaibhav Suryavanshi) क्रिकेट की दुनिया में छा गए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। अब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पैर छुकर आशीर्वाद लिया है। इसके साथ ही उनके आईपीएल 2025 के सीजन का समापन भी हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में एंट्री करने वाले वैभव सूर्यवंशी  (Vaibhav Suryavanshi) क्रिकेट की दुनिया में छा गए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। अब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पैर छुकर आशीर्वाद लिया है। इसके साथ ही उनके आईपीएल 2025 के सीजन का समापन भी हो गया है। दरअसल, राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला हुआ। राजस्थान का इस सीजन यह आखिरी मुकाबला था और 14 साल के वैभव इस मैच में भी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे।

पढ़ें :- Shreyas Iyer ODI Captain: बीसीसीआई ने ढूंढ लिया रोहित शर्मा का विकल्प, श्रेयस अय्यर होंगे अगले वनडे कप्तान!

इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान वैभव (Vaibhav Suryavanshi) का महेंद्र सिंह धोनी से सामना हुआ। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने धोनी के पैर छुए। हालांकि, इस दौरान धोनी उन्हें रोकते हुए नजर आए। वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में काफी सुर्खियां बटोरी।

वैभव को इस सीजन सात मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 206.56 के स्ट्राइक रेट और 36 के औसत से 252 रन बनाए। राजस्थान ने मेगा नीलामी में वैभव को खरीदा था और यह बल्लेबाज टीम की उम्मीदों पर खरा उतरा। हालांकि, राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और उसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...