1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. VIDEO : देहरादून में पराली ले जा रहा वाहन धूं-धूंकर जलने लगा, रोकने बजाए आग का गोला बने वाहन को सड़क पर दौड़ाता रहा ड्राइवर

VIDEO : देहरादून में पराली ले जा रहा वाहन धूं-धूंकर जलने लगा, रोकने बजाए आग का गोला बने वाहन को सड़क पर दौड़ाता रहा ड्राइवर

उत्तराखंड (UttaraKhand) के देहरादून (Dehradun) के कालसी-चकराता मार्ग (Kalsi-Chakrata Road) पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जजरेड से लगभग एक किलोमीटर आगे एक पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) में अचानक आग लग गई। वाहन पराली से भरी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कालसी। उत्तराखंड (UttaraKhand) के देहरादून (Dehradun) के कालसी-चकराता मार्ग (Kalsi-Chakrata Road) पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जजरेड से लगभग एक किलोमीटर आगे एक पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) में अचानक आग लग गई। वाहन पराली से भरी थी। पिकअप में सवार चालक संजू और परिचालक राहुल ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने की कोशिश करते रहे। आग कंट्रोल न होने पर चालक ने पिकअप जो आग की लपटों में घिरा हुआ था, उसे लगभग एक किलोमीटर आगे तक ले जाकर आग बुझाने की उचित जगह पर पहुंचाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

पढ़ें :- Sexual Harassment Video : स्कैन के दौरान रेडियोलॉजिस्ट ने महिला के गुप्तांगों को छुआ, पति के कहने पर चुपके से किया रिकॉर्ड

दोनों युवक आग बुझाने का प्रयास करते रहे, ताकि आसपास के क्षेत्र और जान-माल को बचाया जा सके। हालांकि, जब तक फायर सर्विस और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वाहन जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। चौकी साहिया के प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि वाहन में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं और कोई अनहोनी नहीं हुई।

पढ़ें :- VIDEO: भालू ने गलती से जंगल में खाया भांग का पत्ता, नशे में धुत होकर मचाया हुड़दंग, वीडियो देख हैरान हुए लोग

यह पिकअप वाहन विकासनगर से पराली लेकर एक गांव की ओर जा रहा था। जजरेड से सहिया की ओर चलते हुए पीछे से पराली में अचानक आग लग गई, जो तेजी से बढ़ गई। पुलिस और फायर सर्विस की टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। चौकी साहिया प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि वाहन में सवार दोनों लोग सुरक्षित है। जब तक आग पर काबू पाया जाता वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। आग की घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...