1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Video: आईपीएल मैच के दौरान जमकर चले लात घूंसे, महिला को भी नहीं छोड़ा

Video: आईपीएल मैच के दौरान जमकर चले लात घूंसे, महिला को भी नहीं छोड़ा

DC vs MI Match Fight Between Fans: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2025 का 29वां मैच खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, मैच के दौरान जहां मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी देखने को मिली, वहीं दूसरी तरफ दर्शक दीर्घा में फैंस के बीच महासंग्राम देखने को मिला।

By Abhimanyu 
Updated Date

DC vs MI Match Fight Between Fans: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2025 का 29वां मैच खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, मैच के दौरान जहां मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी देखने को मिली, वहीं दूसरी तरफ दर्शक दीर्घा में फैंस के बीच महासंग्राम देखने को मिला।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब 48 सेकेंड एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को एक महिला और एक पुरुष पीट रहे हैं, तभी वह व्यक्ति दोनों को धक्का दे देता है। जिसके बाद दोनों गिर जाते हैं। इस बीच एक बुजुर्ग के साथ नीली टी-शर्ट पहने व्यक्ति की हाथापायी होती है। वहीं, बाकी लोग मिलकर मामले को शांत कराते हैं और महिला को उठाते हैं। फिर सुरक्षा में तैनात गार्ड वहां पहुंचता है और फिर सभी अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाते हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि फैंस के बीच लड़ाई किस बात को लेकर हुई।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

बुमराह-नायर के बीच कहासुनी

इस मैच के दौरान मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर के बीच बहस भी देखने को मिली। हुआ कुछ यूं कि नायर मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे थे। वहीं, जब नायर 48 पर खेल रहे थे और तभी बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने दो रन लिए और फिफ्टी पूरी की। लेकिन, इस दौरान वह दूसरा रन लेते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बुमराह से टकरा गए। यह बात गेंदबाज को पसंद नहीं आयी। इसके बाद ड्रिंक्स-ब्रेक में दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी-बहुत कहासुनी हुई। बुमराह ने करुण से कहा कि जिस जगह तुम दौड़कर आए थे तो वो मेरी जगह थी। इस पर करुण भी इसपर कुछ रिप्लाई करते नजर आए। फिर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आकर दोनों को अलग अलग रहने को कहा और मामला शांत कराया। रोहित भी साइड से कुछ कहते नजर आए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...