1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : संभल में बकायेदारों की बिजली काटने पोल पर चढ़ा लाइन मैन, सीढ़ी पर चढ़ी महिला ने पूछा- बिल जमा, फिर क्यों लाइन काटी?

Video Viral : संभल में बकायेदारों की बिजली काटने पोल पर चढ़ा लाइन मैन, सीढ़ी पर चढ़ी महिला ने पूछा- बिल जमा, फिर क्यों लाइन काटी?

यूपी (UP) के संभल जिले (Sambhal District) में बीते कुछ दिनों से बिजली विभाग (Electricity Department) सुर्खियों में है। अभी हाल ही में सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Member of Parliament Ziaur Rahman Barq) के घर की बिजली काट दी थी। आरोप लगाया कि सासंद के घर की मीटर रीडिंग जीरो (Meter Reading Zero) आई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

संभल। यूपी (UP) के संभल जिले (Sambhal District) में बीते कुछ दिनों से बिजली विभाग (Electricity Department) सुर्खियों में है। अभी हाल ही में सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Member of Parliament Ziaur Rahman Barq) के घर की बिजली काट दी थी। आरोप लगाया कि सासंद के घर की मीटर रीडिंग जीरो (Meter Reading Zero) आई है। यही नहीं उनके ऊपर एक करोड़ 90 लाख रुपए का जुर्माना तक लगा दिया। बिजली विभाग (Electricity Department) की इस कार्रवाई ने खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं अब संभल में ही एक महिला ने बिजली विभाग के लाइनमैन को ऐसा सबक सिखाया कि पोल पर चढ़ा लाइनमैन वहीं से माफी मांगने लगा। लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- अटल जी को भारत रत्न देकर पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया : सीएम योगी

मामला चंदौसी तहसील (Chandausi Tehsil) क्षेत्र का है। बनिया ढेर थाना क्षेत्र के बांकरपुर भेतरी गांव में बिजली का बिल नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई हो रही है। बिजली विभाग (Electricity Department) के लाइनमैन पोल पर चढ़कर बकाएदारों के घरों की बिजली काट रहे हैं और उनको बिजली का बिल जमा करने को कह रहे हैं। इसी बीच एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, गांव में एक बिजलीकर्मी एक महिला के घर का बिजली कनेक्शन काटने के लिए पोल पर चढ़ गया।

पढ़ें :- Unnao Rape Case : कुलदीप सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ CBI पहुंची सुप्रीम कोर्ट, उन्नाव रेप केस में आया बड़ा ट्विस्ट

महिला ने बिजली कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई

बिजलीकर्मी को पोल पर चढ़ा देख गुस्साई महिला भी हाथ में डंडा लेकर पोल पर लगी सीढ़ी पर चढ़ गई और बिजली नहीं काटने के लिए धमकाने लगी। यह देख नीचे खड़ा बिजली विभाग का ही एक शख्स कहता है कि तुम्हारी घर की बिजली का कनेक्शन नहीं काटा गया है। तब भी महिला बिजली कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला पोल पर चढ़े लाइनमैन से पूछती है कि जब मेरा बिल जमा है तो लाइन क्यों काटी जा रही है? चूंकि महिला के हाथ में डंडा था और लाइनमैन पोल के एकदम ऊपर चढ़ा था। वहीं पोल पर लगी सीढ़ी पर महिला भी चढ़ी थी। अब लाइनमैन बेचारा नीचे उतरे तो उतरे कैसे? इस अजीबोगरीब स्थिति में लाइनमैन महिला के सामने खूब गिड़गिडाता है और कहा कि “दीदी मैं आपकी बिजली नहीं काटूंगा। यह कह कर लाइनमैन ने महिला के घर की बिजली का तार फिर से जोड़ दिया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- राष्ट्रप्रेरणा स्थल का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, दीन दयाल उपाध्याय- श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर अर्पित किया श्रद्धासुमन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...