HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: टोल प्लाजा पर कार चालक की दबंगई, पैसा मांगने पर कर्मचारियों पर कार चढ़ाने का प्रयास, टोलकर्मी को बोनट पर घसीटा

Viral video: टोल प्लाजा पर कार चालक की दबंगई, पैसा मांगने पर कर्मचारियों पर कार चढ़ाने का प्रयास, टोलकर्मी को बोनट पर घसीटा

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कार के बोनट पर एक शख्स को घसीटते हुए नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का बताया जा रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कार के बोनट पर एक शख्स को घसीटते हुए नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का बताया जा रहा है। यहां टोल कर्मी को टोल टैक्स मांगने पर पहले कार सवार ने उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फिर कार के बोनट पर टोलकर्मी को लाद कर एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।

पढ़ें :- प्रयागराज महाकुम्भ मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर न दें ध्यान : डीएम प्रयागराज रविंद्र मांदड़

जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कार चालक टोल के बैरिकेड को तोड़ते हुए टोलकर्मी को बोनट पर लेकर तेजी से निकल गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई है। टोलकर्मी को काफी चोटें आई हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला आगरा के थाना खंदौली टोल प्लाजा का है। कार चालकों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। गाड़ी में फासटैग न होने पर टोल कर्मियों की कार सवार से बहस हो गई। इसके बाद कार सवार तेजी से जाकर कार में बैठ गया। टोल न बरने पर गुस्साए टोल कर्मी ने कार सवार को रोकने की कोशिश की।

फिर कार चालक बाहर निकला और टोलकर्मियों से बहस की। इसके बाद भी टोलकर्मी नहीं हटा तो कार चालक ने कार में बैठकर कार चला दी। टोलकर्मी नहीं हटा तो कर्मी को बोनट पर लेकर बैरिकेड तोड़ते हुए निकल गया।

पढ़ें :- Agra News: हैवान पति ने अपनी पत्नी को दारांती से उतारा मौत के घाट, पति के किसी महिला से थे अवैध संबंध

कार सवार ने टोल कर्मचारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की तो जान बचाने के लिए टोलकर्मी कार के बोनट पर चढ़ गया था। कार सवार एक किलोमीटर तक उसे लटकाकर ले गए। टोलकर्मी ने कूदकर अपनी जान बचाई।हालंकि उसके काफी चोटें आई। यह पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...