एक्टर विजय वर्मा एक रेयर स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर भी दाग नजर आते है और इसे छुपाने के लिए उन्हें मेकअप की मदद लेनी पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक वेब सीरीज प्रमोशन के दौरान विजय वर्मा ने खुलासा किया वह विटिलिगो बीमारी से जूझ रहे है।
Vitiligo Disease: एक्टर विजय वर्मा (Actor Vijay Verma) एक रेयर स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर भी दाग नजर आते है और इसे छुपाने के लिए उन्हें मेकअप की मदद लेनी पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक वेब सीरीज प्रमोशन के दौरान विजय वर्मा ने खुलासा किया वह विटिलिगो (Vitiligo) बीमारी से जूझ रहे है।
जिसके कारण उनके चेहरे पर सफेद दाग नजर आते हैं और उसे छुपाने के लिए उन्हें मेकअप करना पड़ता है। विटिलिगो (Vitiligo) या सफेद दाग की समस्या एक रेयर बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से में पिंगमेंटेशन के कारण स्किन का असली रंग खत्म हो जाता है और सफेद पैच बनने लगते हैं।
डॉक्टर के अनुसार विटिलिगो (Vitiligo) में शरीर के अंदर मेलानिन का प्रोडक्शन कम करने वाले सेल्स धीरे धीरे खत्म होने लगते है, जिसकी वजह से स्किन पर सफेद दाग दिखाई देते हैं।
विटिलिगो (Vitiligo) का कोई सटीक इलाज अभी तक नहीं है, जो भी इलाज मौजूद है वह सिर्फ इसे फैलने से रोकते हैं। विटिलिगो के शुरुआती लक्षण नजर आने पर दवाई और क्रीम के जरिए इसे ठीक करने की कोशिश की जाती है। इसके लिए लेजर थेरेपी का भी सहारा लिया जाता है।
इसके अलावा जब किसी व्यक्ति के शरीर में ये फैलना पूरी तरह से बंद हो जाता है, तब नैरो बैंड थेरेपी भी दी जा सकती है। इसके अलावा एक्साईमर लेजर में यूवीबी रोशनी के जरिए त्वचा में मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़ाकर उसका असली रंग वापस लाया जा सकता है, इससे सफेद दाग को फैलने से रोका जा सकता है।