1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo Y19s Pro ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

Vivo Y19s Pro ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

Vivo Y19s Pro launched: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Vivo Y19s Pro को मलेशिया और बांग्लादेश जैसे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जोकि पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च हुए Vivo Y19s का Pro वर्जन है। हालांकि, नए वीवो फोन 6,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइये Vivo Y19s Pro के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo Y19s Pro launched: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Vivo Y19s Pro को मलेशिया और बांग्लादेश जैसे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जोकि पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च हुए Vivo Y19s का Pro वर्जन है। हालांकि, नए वीवो फोन 6,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइये Vivo Y19s Pro के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

Vivo Y19s Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नए स्मार्टफोन में 6.68 इंच की HD+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जिसमें 264ppi पिक्सेल डेंसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन Unisoc Tiger T612 SoC पर काम करता है, जिसमें दो Cortex-A75 परफॉर्मेंस कोर 1.8GHz की स्पीड पर और छह Cortex-A55 कोर 1.8GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं। यह एक एंट्री-लेवल चिपसेट है, जिसे 2022 में 12nm प्रोसेस पर लॉन्च किया गया था।

फोन में Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। पीछे की तरफ अपर्चर f/1.8 का 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ एक 0.08MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/3.0 है। फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Y19s Pro कीमत और उपलब्धता (ग्लोबल) की बात करें तो इसकी कीमत बांग्लादेश में BDT 15,499 (लगभग ₹11,000) से शुरू होती है। यह कीमत 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरियंट के लिए है। बांग्लादेशी मार्केट में यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरियंट में भी उपलब्ध है। मलेशिया में इस फोन का एक और मॉडल उपलब्ध है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन को पर्ल सिल्वर, डायमंड ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू जैसे तीन रंगों में खरीद सकते हैं। Vivo Y19s को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

4GB RAM+ 128GB बांग्लादेश में BDT 15,499 (लगभग 11,000 रुपये)

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

6GB RAM+ 128GB बांग्लादेश में BDT 16,999 (लगभग 12,000 रुपये)

6GB RAM+ 128GB मलेशिया में MYR 499 (लगभग 11,000 रुपये)

8GB RAM+ 256GB मलेशिया में MYR 615 (लगभग 12,400 रुपये)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...