यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता प्रभात पांडेय (Prabhat Pandey) की मौत को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का पुतला जलाया।
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता प्रभात पांडेय (Prabhat Pandey) की मौत को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का पुतला जलाया। एनएसयूआई (NSUI) का कार्यकर्ता अक्षत सिंह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया।
कांग्रेसियों ने पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शोक सभा में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डे, पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय -पूर्व मंत्री सहित, सांसद, विधायक एवं नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।
इसके पहले पुलिस टीम मामले की जांच के लिए गुरुवार सुबह कांग्रेस कार्यालय पहुंची। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी (DCP Central Raveena Tyagi) के मुताबिक कांग्रेस दफ्तर के केयरटेकर के बयान दर्ज किए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को जब्त किया जाएगा। प्रदर्शन का आह्वान करने वाले और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ की जाएगी और सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके पहले बुधवार देर रात फोरेंसिक टीम कांग्रेस कार्यालय (Forensic Team Congress office) पहुंची। फोरेंसिक टीम ने यहां साक्ष्य संकलित किए।
प्रभात के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। यह भी जानकारी की जाएगी कि उनके साथ गोरखपुर से कौन-कौन लोग आए थे? और प्रदर्शन के दौरान प्रभात के साथ कौन लोग थे? साक्ष्य संकलन के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।