1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बिहार में युवाओं की पहली पसंद कौन? चौंका रहा है नया सर्वे, लोकप्रियता में पीएम मोदी को काफी पीछे छोड़ा

बिहार में युवाओं की पहली पसंद कौन? चौंका रहा है नया सर्वे, लोकप्रियता में पीएम मोदी को काफी पीछे छोड़ा

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले Poll Tracker के ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। सर्वे के मुताबिक, राज्य के युवाओं के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। जोकि एनडी गठबंधन (NDA Alliance) के लिए शुभ संकेत नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले Poll Tracker के ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। सर्वे के मुताबिक, राज्य के युवाओं के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। जोकि एनडी गठबंधन (NDA Alliance) के लिए शुभ संकेत नहीं है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

बता दें कि इस सर्वे में युवाओं से पूछा गया कि उनकी पसंदीदा राष्ट्रीय नेता कौन है? जवाब में 47 फीसदी युवाओं ने राहुल गांधी का नाम लिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को 39 फीसदी वोट मिले। बाकी 14 फीसदी वोट अन्य नेताओं को मिले।

एनडीए और महागठबंधन के बीच है मुकाबला

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक बार फिर मुकाबला एनडीए (NDA ) और महागठबंधन के बीच होने जा रहा है, लेकिन इस बार समीकरण कुछ बदले हुए हैं।

महागठबंधन छोड़कर NDA में वापस आए थे सीएम नीतीश

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

जनवरी 2024 में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने महागठबंधन छोड़कर NDA में वापसी की। इससे राज्य की राजनीति में नया मोड़ आया। बीजेपी और जेडीयू (JDU) मिलकर इस बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरा बना कर मैदान में उतर रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव, विपक्ष की ओर से महागठबंधन की कमान संभाल सकते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका में आ सकती है कांग्रेस

Poll Tracker सर्वे के मुताबिक, बिहार के युवाओं के बीच राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है और वो 47 फीसदी युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरे हैं। इससे कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस बार सिर्फ सहायक पार्टी नहीं बल्कि निर्णायक भूमिका में आ सकती है। हालांकि, कांग्रेस अभी भी मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है, जिससे महागठबंधन में रणनीतिक असमंजस बना हुआ है।

इस पार्टी का बिहार चुनाव में हो सकता है अहम रोल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने अपनी जन सुराज पार्टी (JSP) को एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित किया है। आने वाले बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election ) में उनकी पार्टी का अहम रोल हो सकता है। बिहार में इस पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में भी देखा जाने लगा है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...