1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. CSK में विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल की हुई एंट्री, जानें- टीम में लेंगे किसकी जगह

CSK में विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल की हुई एंट्री, जानें- टीम में लेंगे किसकी जगह

Urvil Patel joins CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा है। टीम ने उर्विल को  वंश बेदी की जगह अपने साथ जोड़ा है, जो बाएं टखने में लिगामेंट टूटने के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस बारे में जानकारी दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Urvil Patel joins CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा है। टीम ने उर्विल को  वंश बेदी की जगह अपने साथ जोड़ा है, जो बाएं टखने में लिगामेंट टूटने के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में शतक बनाकर संयुक्त रूप से सबसे तेज टी-20 शतक बनाने वाले भारतीय बन गए।  उर्विल ने 47 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 1162 रन हैं। वह लीग के 2023 संस्करण में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे और अब वह 30 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स पोस्ट में वंश बेदी के बाहर होने की पुष्टि की है। उसने अपने आधिकारिक अकाउंट से लिखा, “वंश बेदी बाएं टखने में लिगामेंट के फटने के कारण टाटा आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम 11 में से 8 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, सीएसके को अपना अगला मैच 7 मई को केकेआर के खिलाफ खेलना है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...