1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 10 लाख से भी कम कीमत, 35 km माइलेज, हाइब्रिड इंजन और कई सेफ्टी के साथ ये SUV आपके लिए है बेहतर

10 लाख से भी कम कीमत, 35 km माइलेज, हाइब्रिड इंजन और कई सेफ्टी के साथ ये SUV आपके लिए है बेहतर

इंडियन कार मार्केट (Indian Car Market) में इस साल कुछ बेहद किफायती, लेकिन एडवांस SUV व हैचबैक मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं खास बात ये है कि ये गाड़ियां 35 किमी/लीटर तक का माइलेज, ADAS सेफ्टी फीचर्स और हाइब्रिड इंजन जैसी खूबियों के साथ आएंगी। आइए इन अपकमिंग गाड़ियों पर नजर डालते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Upcoming Compact SUVs: इंडियन कार मार्केट (Indian Car Market) में इस साल कुछ बेहद किफायती, लेकिन एडवांस SUV व हैचबैक मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं खास बात ये है कि ये गाड़ियां 35 किमी/लीटर तक का माइलेज, ADAS सेफ्टी फीचर्स और हाइब्रिड इंजन जैसी खूबियों के साथ आएंगी। आइए इन अपकमिंग गाड़ियों पर नजर डालते हैं।

पढ़ें :- Nissan MPV Gravite :  निसान ला रही नई 7-सीटर एमपीवी ग्रेविट जनवरी 2026 में होगी पेश , जानें कैसा होगा डिजाइन

Tata Motors बहुत जल्द अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च करने जा रही है। इस कार की अनुमानित शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 7 लाख हो सकती है। कंपनी ने इस मॉडल को पहले ही टीज कर दिया है और यह कुछ ही समय में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

नई Altroz Facelift

नई Altroz Facelift में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें नया फ्रंट ग्रिल और बंपर, फ्लश डोर हैंडल्स, और पीछे की ओर एक कनेक्टेड LED टेल लाइट बार शामिल है। कार के इंटीरियर में 26.03 सेमी की डुअल HD स्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, और नया सीट फैब्रिक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग, और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े गए हैं। मैकेनिकल तौर पर यह कार मौजूदा Altroz मॉडल के जैसी ही रहेगी, यानी इसमें कोई बड़ा तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है।

2025 Hyundai Venue

पढ़ें :- Maruti WagonR production: मारुति वैगनआर ने पूरा किया इतने लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन, बुजुर्गों के लिए पेश की ये सुविधा

Hyundai जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV Venue का नया जनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। यह कार 2025 में लॉन्च होगी और इसकी कीमत 10 लाख से कम होने की उम्मीद है। नई Hyundai Venue में कई अहम अपडेट किए गए हैं. इसमें नई हेडलाइट्स, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, और टेल लैंप डिजाइन शामिल हैं. इसके अलावा, इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, और उन्नत ADAS सेफ्टी सिस्टम जोड़ा गया है।

सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट लगभग 15 किमी/लीटर और डीजल वेरिएंट लगभग 21 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid

Maruti Suzuki जल्द ही अपनी कूपे-स्टाइल SUV Fronx को हाइब्रिड इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। इस अपडेटेड वर्जन की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है। Fronx Hybrid में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और Apple CarPlay, Heads-Up Display, Cruise Control, और Rear AC Vents शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और Connected Car टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं भी होंगी।

सेफ्टी के लिए इसमें भी ADAS सिस्टम दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें 1.2 लीटर Z12E 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो कंपनी के अनुसार लगभग 35 किमी/लीटर तक का माइलेज देगा।

पढ़ें :- Car music system : कार में म्यूजिक सिस्टम लगाने से पहले जानें ये जरूरी बात,  बेहतरीन ऑडियो सुनने से सफर आसान हो जाता है

Mahindra XUV 3XO EV

Mahindra अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XUV 3XO EV को भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गाड़ी सीधे तौर पर Tata Punch EV को टक्कर देगी। XUV 3XO EV, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक लाइनअप में XUV400 के नीचे की पोजीशन पर रखी जाएगी।

इसकी अनुमानित रेंज 400 से 450 किलोमीटर के बीच होगी. इस SUV में स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस डिजिटल फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को आम ग्राहकों के लिए किफायती दाम में उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आसानी से एंट्री ले सकें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...