रुतुजा पिसाल के चार और दीपिका सोरेंग के तीन गोल की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 11-0 से हराकर एफआईएच महिला हॉकी5 विश्व कप (Women's Hockey5s World Cup) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिये एकमात्र गोल दूसरे मिनट में ओरिवा हेपी ने किया है।
मस्कट। रुतुजा पिसाल के चार और दीपिका सोरेंग के तीन गोल की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 11-0 से हराकर एफआईएच महिला हॉकी5 विश्व कप (Women’s Hockey5s World Cup) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिये एकमात्र गोल दूसरे मिनट में ओरिवा हेपी ने किया है। भारत के लिये दीपिका ने इसके 15 सेकंड के भीतर बराबरी का गोल दागा है।
From defence to attack in the blink of an eye! @TheHockeyIndia smash 11 past New Zealand after trailing 1-0 in the opening minute, to run out 11-1 winners and qualify for the semifinal of the FIH #Hockey5s World Cup!
📱Watch all the games LIVE on https://t.co/igjqkvzwmV. pic.twitter.com/uEUInX4dTb
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 26, 2024
रुतुजा ने नौवे मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद मुमताज खान ने 10वें और 11वें मिनट में गोल किये। भारत का गोल करने का सिलसिला लगातार जारी रहा और मरियाना कुजूर ने 13वें और 14वें मिनट में दो गोल करके भारत को 6-1 से बढत दिलाई।