चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के खिलाफ कई उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगा रहा है। साथ ही उसने अमेरिकी सर्च इंजन ‘गूगल’(American search engine ‘Google’) की जांच सहित अन्य व्यापार संबंधी उपायों की भी घोषणा की है।
World largest Economies Trade War : चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के खिलाफ कई उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगा रहा है। साथ ही उसने अमेरिकी सर्च इंजन ‘गूगल’ (American search engine ‘Google’) की जांच सहित अन्य व्यापार संबंधी उपायों की भी घोषणा की है। सरकार ने कहा, वह कोयला तथा तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG)) उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क लागू करेगी। साथ ही कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़ी कारों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।
स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन के मंगलवार के बयान के अनुसार, चीन कथित एंटी-ट्रस्ट उल्लंघन के लिए अमेरिकी टेक दिग्गज (American tech giant) की जांच करेगा । बीजिंग ने अमेरिका से आयातित कोयले और तरलीकृत प्राकृतिक गैस ( Liquefied Natural Gas) पर 15% और तेल और कृषि उपकरणों पर 10% शुल्क लगाने की भी घोषणा की।
बयान में कहा गया, ‘‘ अमेरिका की एकतरफा शुल्क वृद्धि विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। यह अपनी समस्याओं को हल करने में कोई मदद नहीं करेगा, बल्कि यह चीन तथा अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक व व्यापार सहयोग को नुकसान पहुंचाएगा।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) का चीन पर लगाया गया 10 प्रतिशत शुल्क मंगलवार से लागू हो गए। हालांकि ट्रंप ने अगले कुछ दिन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (President Xi Jinping) के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे।