1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू, 835 किमी की है जबरदस्त रेंज

Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू, 835 किमी की है जबरदस्त रेंज

शाओमी (Xiaomi) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शाओमी YU7 (Xiaomi YU7) को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इस गाड़ी का नाम चीनी शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है "हवा की सवारी करना", यानी तेज रफ्तार और फुर्तीली ड्राइव का एहसास। कंपनी इसे एक हाई-परफॉर्मेंस लग्जरी एसयूवी के तौर पर पेश कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शाओमी YU7 (Xiaomi YU7) को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इस गाड़ी का नाम चीनी शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है “हवा की सवारी करना”, यानी तेज रफ्तार और फुर्तीली ड्राइव का एहसास। कंपनी इसे एक हाई-परफॉर्मेंस लग्जरी एसयूवी के तौर पर पेश कर रही है। हालांकि इसका डिजाइन Xiaomi SU7 से मेल खाता है, फिर भी YU7 अपनी अलग और दमदार पहचान के साथ सामने आई है।

पढ़ें :- Ampere Magnus G Max  :  एम्पीयर ने लॉन्च किया मैग्नस जी मैक्स , जानें खास फीचर्स और कीमत

मोटर पावर

इस एसयूवी में जबरदस्त पावर दी गई है। इसका मोटर 22,000 rpm तक घूम सकता है, जो काफी हाई स्पीड है। टॉर्क 528 Nm तक और पावर 288 kW तक जाती है। इसके ड्यूल-मोटर फोर-व्हील ड्राइव वर्जन में 680 bhp तक की हॉर्सपावर और 508 kW की पीक पावर दी गई है, जो इसे एक परफॉर्मेंस बीस्ट बना देती है।

रफ्तार और एक्सेलेरेशन

Xiaomi YU7 की स्पीड बहुत शानदार है। ये एसयूवी महज 3.23 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा है। जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में टेस्ला जैसी गाड़ियों की टक्कर में लाती है।

पढ़ें :- Royal Enfield Goa Classic 350 Updated : रॉयल एनफील्ड गोवा क्लासिक 350 अपडेटेड, जानें कीमत, और विवरण

रेंज और वेरिएंट्स

Xiaomi YU7 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Standard (स्टैंडर्ड), Pro (प्रो) और Max (मैक्स)। स्टैंडर्ड वर्जन में 96.3 kWh की बैटरी है और इसकी रेंज 835 किमी (CLTC प्रमाणित) बताई गई है। प्रो वर्जन भी 96.3 kWh बैटरी के साथ आता है। लेकिन ऑल-व्हील ड्राइव फीचर के साथ इसकी रेंज 760 किमी है। वहीं, मैक्स वर्जन में थोड़ी बड़ी 101.7 kWh बैटरी है, जिससे यह 770 किमी की दूरी तय कर सकती है।

बैटरी चार्जिंग

YU7 सीरीज की सबसे खास बात है इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी। इसमें 800V सिलिकॉन कार्बाइड हाई-वोल्टेज प्लेटफॉर्म दिया गया है, जिसकी पीक वोल्टेज 897V तक जाती है। ये एसयूवी सिर्फ 12 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। और 15 मिनट में 620 किमी तक की दूरी के लिए चार्ज हो जाती है। यानी चार्जिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

गाड़ी की साइज कितनी है?

पढ़ें :- Kia Carens Clavis : किआ कैरेंस क्लैविस का नया एचटीई(ईएक्स) वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Xiaomi YU7 एक बड़ी और स्टाइलिश एसयूवी है जिसकी लंबाई 4,999 मिमी, चौड़ाई 1,996 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है। इसका व्हीलबेस यानी पहियों के बीच की दूरी 3,000 मिमी है, जो इसे अंदर से काफी स्पेशियस बनाता है।

कलर ऑप्शन

YU7 को तीन शानदार और प्रकृति से प्रेरित रंगों में पेश किया गया है। जिसमें एमराल्ड ग्रीन (हरा), टाइटेनियम सिल्वर (चमकदार सिल्वर), और लावा ऑरेंज (गहरा नारंगी) जैसे रंग शामिल हैं। हर रंग अपने आप में एक अलग प्रीमियम लुक देता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...