अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ आम आदमी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में योगाभ्यास किया। वहीं, यूपी सरकार के मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने बागपत में योग किया।
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ आम आदमी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में योगाभ्यास किया। वहीं, यूपी सरकार के मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने बागपत में योग किया।
जसवंत सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर योग दिवस की फोटो को शेयर किया है। साथ ही लिखा कि, आज सम्राट पृथ्वी राज चौहान डिग्री कॉलिज, बागपत में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता कर, विशाखपट्नम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी उद्बोधन का सजीव प्रसारण सुना एवं योगाभ्यास में भाग लिया। योग न केवल भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर है, बल्कि यह आत्मिक संतुलन, मानसिक शांति और शारीरिक सुदृढ़ता का अद्वितीय मार्ग भी है।
आज सम्राट पृथ्वी राज चौहान डिग्री कॉलिज, बागपत में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता कर, विशाखपट्नम से माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रेरणादायी उद्बोधन का सजीव प्रसारण सुना एवं योगाभ्यास में भाग लिया।
योग न केवल भारतीय संस्कृति की… pic.twitter.com/yERutGd5Cr
— Jaswant Singh Saini (@JaswantSainiBJP) June 21, 2025
पढ़ें :- CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया 'कन्या पूजन', बोले- भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के प्रति भक्ति निहित है...
राज्यपाल ने राजभवन में किया योग
राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने राजभवन में किया योग। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए हैं। इन पार्कों में योग और संबंधित गतिविधियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहीं।