बेदाग और खूबसूरत स्किन की चाहत हर किसी को होती है। इसके लिए महिलाएं न जाने कितने तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट ट्राई करते है लेकिन कुछ दिन बाद फिर स्किन जैसी की तैसी हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके धूप से झुलसी स्किन और दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।
बेदाग और खूबसूरत स्किन की चाहत हर किसी को होती है। इसके लिए महिलाएं न जाने कितने तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट ट्राई करते है लेकिन कुछ दिन बाद फिर स्किन जैसी की तैसी हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके धूप से झुलसी स्किन और दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।
इस देसी नुस्खे का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इसके लिए आपको चावल के पानी की जरुरत होगी। चावल का पानी आयुर्वेद में ही नहीं बल्कि कोरिया और जापान जैसे देशों में भी बेस्ट स्किन केयर नुस्खा माना जाता है।
चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट एंटी और इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। जो स्किन को पोषण देने में मदद करती है। चावल के पानी में ढेर सारे विटामिन, मिनरल्स, जिंक, मैग्नीशियम समेत विटामिन ई,सी और बी मौजूद होते है।
इतना ही नहीं चावल के पानी में ढेर सारा अमीनो एसिड भी होता है, जो स्किन को जवां बनाने में मदद करने वाले कोलेजन का उत्पादन करता है। इस पानी में मौजूद स्टार्च स्किन को नेचुरली नमी पहुंचाता है। चावल के पानी से चेहरा धोने से चेहरे के दाग धब्बे और स्पॉट्स हल्के पड़ते हैं। इसके नियमित यूज से स्किन बेदाग और खिली-खिली नजर आने लगती है। चावल के पानी से चेहरा धोने से स्किन को सनबर्न और टैनिंग से निजात मिल जाती है।
चावल के पानी को ड्राई और बेजान स्किन के लिए रामबाण कहा गया है। जिन लोगों की स्किन रूखी, बेजान और हमेशा ड्राई रहती है, उन्हें चावल के पानी को नियमित तौर पर अप्लाई करना चाहिए। इससे स्किन मुलायम और बेदाग नजर आती है।
चावल के पानी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती हैं। इसके यूज से फाइन लाइन और झुर्रियों को भी दूर किया जा सकता है। आंखों के नीचे के डार्क सर्कल भी चावल के पानी की मदद से दूर हो सकते हैं। ये स्किन की टोन को भी सुधारता है। चावल के पानी के डेली यूज से त्वचा की रंगत सुधर जाती है। चेहरे पर मुंहासे, एक्ने इस पानी की मदद कम होने लगते हैं।
चावल का पानी बनाने का तरीका
चावल का पानी बनाने के लिए चावल को अच्छी तरह धोकर एक कटोरी में रातभर भीगने के लिए रख दें। सुबह इस कटोरी में चावल और पानी दोनों को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें। अब एक छन्नी में इस मिक्सचर को डालिए और इसका पानी एक बाउल में निकाल लीजिए। इस पानी में थोड़ा सा गुलाब जल और विटामिन ई का एक कैप्सूल डालिए और अच्छे से मिक्स कर लीजिए। मिक्स करने के बाद इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए। इस पानी को दिन में दो बार मुंह धोने के बाद चेहरे पर स्प्रे करें।