ताजा मामला सीतापुर का है, जहां, गुरुवार दोपहर पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। इससे पहले लखीमपुर खीरी में करोड़ों रुपयों की लागत से बनी पानी की टंकी गिर गयी थी।
सीतापुर। जल जीवन मिशन के तहत हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। इस योजना में भ्रष्टाचार के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभीत से इस योजना में पलीता लगाया जा रहा है। ताजा मामला सीतापुर का है, जहां, गुरुवार दोपहर पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। इससे पहले लखीमपुर खीरी में करोड़ों रुपयों की लागत से बनी पानी की टंकी गिर गयी थी।
बताया जा रहा है कि, सरैया सीतापुर विकास खंड पहला के अंतर्गत ग्राम चुनका में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनी पानी की टंकी गुरुवार की दोपहर अचानक भरभरा कर ढह गई। यह टंकी उस समय गिरी जब टंकी में पूरी तरह पानी भरा हुआ था। ये पानी की टंकी जनवरी 2024 से क्रियाशील थी, जिससे 20 हजार आबादी को लाभ मिल रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि, पानी की टंकी का निर्माण बेहद ही घटिया तरीके से किया गया था, जिसके कारण आज ये भरभराकर गिर गयी। उनका कहना है कि, एनसीसी लिमिटेड नामक कार्यदायी संस्था द्वारा ये काम किया गया था। टंकी का निर्माण करीब पांच करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से हुआ था। इससे 8 गांव के 700 कनेक्शन जुड़े हुए थे।
महमूदाबाद के ग्रामसभा चुनका में बनी पानी की टंकी की गिरने की सूचना प्राप्त हुई.!
जल शक्ति मिशन के अंतर्गत कराये गए मानक विहीन कार्यों को लेकर पहले भी सम्बंधित अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका था.!
लेकिन जल निगम के अधिकारियो व ठेकेदारों की मिलीभगत से कार्यों मे की गयी लापरवाही का… pic.twitter.com/LGNbgy0YDI— Asha Maurya (@ashamaurya_bjp) May 29, 2025
पढ़ें :- प्रधानमंत्री को अब अपने विदेश मंत्री की बार-बार की गई गलतियों पर करना चाहिए विचार : खरगे
भाजपा विधायक ने की कार्रवाई की मांग
महमूदाबाद से भाजपा विधायक आशा मौर्य ने पानी की टंकी गिरने पर अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि, महमूदाबाद के ग्रामसभा चुनका में बनी पानी की टंकी की गिरने की सूचना प्राप्त हुई..जल शक्ति मिशन के अंतर्गत कराये गए मानक विहीन कार्यों को लेकर पहले भी सम्बंधित अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका था लेकिन जल निगम के अधिकारियो व ठेकेदारों की मिलीभगत से कार्यों मे की गयी लापरवाही का नतीजा आज देखने को मिला। कृपया कर सम्बंधित अधिकारी व ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें।