1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करोड़ों रुपयों की लागत से बनी जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी भरभराकर गिरी, BJP MLA ने की कार्रवाई की मांग

करोड़ों रुपयों की लागत से बनी जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी भरभराकर गिरी, BJP MLA ने की कार्रवाई की मांग

ताजा मामला सीतापुर का है, जहां, गुरुवार दोपहर पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। इससे पहले लखीमपुर खीरी में करोड़ों रुपयों की लागत से बनी पानी की टंकी गिर गयी थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

सीतापुर। जल जीवन मिशन के तहत हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। इस योजना में भ्रष्टाचार के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभीत से इस योजना में पलीता लगाया जा रहा है। ताजा मामला सीतापुर का है, जहां, गुरुवार दोपहर पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। इससे पहले लखीमपुर खीरी में करोड़ों रुपयों की लागत से बनी पानी की टंकी गिर गयी थी।

पढ़ें :- PM Modi Foreign Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली विदेश यात्रा पर रवाना; जानिए कब और किन देशों का करेंगे दौरा

बताया जा रहा है कि, सरैया सीतापुर विकास खंड पहला के अंतर्गत ग्राम चुनका में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनी पानी की टंकी गुरुवार की दोपहर अचानक भरभरा कर ढह गई। यह टंकी उस समय गिरी जब टंकी में पूरी तरह पानी भरा हुआ था। ये पानी की टंकी जनवरी 2024 से ​क्रियाशील थी, जिससे 20 हजार आबादी को लाभ मिल रहा था।

ग्रामीणों का आरोप है कि, पानी की टंकी का निर्माण बेहद ही घटिया तरीके से किया गया था, जिसके कारण आज ये भरभराकर गिर गयी। उनका कहना है कि, एनसीसी लिमिटेड नामक कार्यदायी संस्था द्वारा ये काम किया गया था। टंकी का निर्माण करीब पांच करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से हुआ था। इससे 8 गांव के 700 कनेक्शन जुड़े हुए थे।

भाजपा विधायक ने की कार्रवाई की मांग
महमूदाबाद से भाजपा विधायक आशा मौर्य ने पानी की टंकी गिरने पर अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि, महमूदाबाद के ग्रामसभा चुनका में बनी पानी की टंकी की गिरने की सूचना प्राप्त हुई..जल शक्ति मिशन के अंतर्गत कराये गए मानक विहीन कार्यों को लेकर पहले भी सम्बंधित अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका था लेकिन जल निगम के अधिकारियो व ठेकेदारों की मिलीभगत से कार्यों मे की गयी लापरवाही का नतीजा आज देखने को मिला। कृपया कर सम्बंधित अधिकारी व ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...