1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. आधार कार्ड अब 14 जून तक फ्री में करा सकेंगे अपडेट, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

आधार कार्ड अब 14 जून तक फ्री में करा सकेंगे अपडेट, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

केंद्र सरकार (Central Government) ने फ्री आधार डिटेल अपडेट करने की टाइमलाइन मौजूदा 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून, 2024 तक कर दी है। इसका मतलब है कि अब देश के करोड़ों लोगों को 4 महीने का समय मिल गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने फ्री आधार डिटेल अपडेट करने की टाइमलाइन मौजूदा 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून, 2024 तक कर दी है। इसका मतलब है कि अब देश के करोड़ों लोगों को 4 महीने का समय मिल गया है। सोशल मीडिया एक्स पर यूआईडीएआई (UIDAI) पोस्ट के अनुसार, यूआईडीएआई (UIDAI)  ने लाखों आधारहोल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए फ्री ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपलोड फैसिलिटी 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है। यह फ्री सर्विस सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। यदि आपका आधार 10 साल से ज्यादा पुराना है और कभी भी अपडेट नहीं हुआ है। यूआईडीएआई (UIDAI)  ऐसे लोगों को अपनी तमाम जानकारी दोबारा से अपडेट करने के लिए कह रहा है।ताकि सर्विस को और बेहतर तरीके से दी जा सकें और ऑथेंटिकेशन और भी अधिक सफल हो सकेगा।

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

क्यों और कहां होती आधार की जरुरत?

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरुरत बैंक अकाउंट ओपन कराने, सरकारी स्कीम का फायदा लेने, सिम कार्ड खरीदने, घर खरीदने जैसे सभी पैसे से जुड़े कामों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card)  अब जरूरी डॉक्युमेंट बन चुका है। अगर आप समय पर अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराते हैं तो कई काम अटक सकते हैं। कई बार गलत जानकारी होने की वजह से कई स्कीम्स का फायदा भी नहीं उठा पाते हैं।

आधार डिटेल को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं, और अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का यूज कर लॉग इन करें।

उसके बाद आधार अपडेट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल डालकर जो आपके पास ओटीपी आएगा उसे सब्मिट करना होगा।

पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे

उसके बाद आपको डॉक्युमेंट अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

उसके बाद आपको आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देने लगेंगे।

डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद एड्रेस अपडेट करने को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। इसके बाद आधार अपडेट की प्रोसेस को एक्सेप्ट कर लें।

फिर आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर नंबर मिलेगा। इसके जरिए आप आधार अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे अपडेट करें?

कृपया https://shuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं।

पढ़ें :- इंदौर की घटना पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल तो निशिकांत दुबे ने किया पलटवार, कहा-काश आपको मध्य प्रदेश का यूनियन कार्बाइड याद होता?

नजदीकी आधार सेंटर्स का पता लगाने के लिए, ‘नियर बाय सेंटर’ टैब पर क्लिक करें।

नजदीकी आधार सेंटर देखने के लिए अपनी लोकेशन डिटेल डालें।

‘पिन कोड द्वारा खोजें’ टैब पर क्लिक करें। उस क्षेत्र में आधार सेंटर्स देखने के लिए अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...