1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है। केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में बिभव कुमार का नाम लेते हुए जब यह कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया तो स्वाति मालीवाल बिफर पड़ीं।

पढ़ें :- चीन भी एक समय भयंकर धुंध से रहा था जूझ, भारत की चीन से सीखना चाहिए सबक

‘बिभव को बचाने के लिए लिए महंगे वकीलों की फौज खड़ी की’

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने लिखा कि बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे खिलाफ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ है – दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे।’

‘खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो’आप सांसद ने आगे लिखा कि बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल , जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे ख़िलाफ़ PC पे PC करवाई।

आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फ़र्ज़ी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ़ है – दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे।

पढ़ें :- योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह, बोले- जो जितना अधिक पढ़ा-लिखा मुसलमान, वह उतना बड़ा है आतंकवादी

हर इंसान जो आपके हर ग़लत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौंक है । इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन ख़ुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो! इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...