1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Ricky Ponting के जाने के बाद DC के नए हेड और असिस्टेंट कोच का नाम आया सामने! दो भारतीय शामिल

Ricky Ponting के जाने के बाद DC के नए हेड और असिस्टेंट कोच का नाम आया सामने! दो भारतीय शामिल

Ricky Ponting: पिछले 7 साल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच के रूप में काम करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग अब फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं। पोंटिंग के कार्यकाल में टीम एक बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन वह फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में असफल रहे। वहीं, अब पोंटिंग के अलग से होने के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को हेड कोच और प्रवीण आमरे (Pravin Amre) को असिस्टेंट कोच बनाए जाने की चर्चा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ricky Ponting: पिछले 7 साल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच के रूप में काम करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग अब फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं। पोंटिंग के कार्यकाल में टीम एक बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन वह फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में असफल रहे। वहीं, अब पोंटिंग के अलग से होने के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को हेड कोच और प्रवीण आमरे (Pravin Amre) को असिस्टेंट कोच बनाए जाने की चर्चा है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

एक बंगाली न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नया हेड कोच बनाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टीम निदेशक सौरव गांगुली ने बताया कि, “आईपीएल 2025 के लिए मुझे प्‍लान बनाना होगा.. मैं एक बार तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का खिताब जीतना चाहता हूं। मेगा ऑक्‍शन अगले साल है और इसलिए मैंने अभी से योजना बनाना शुरू कर दी है।’

गांगुली ने आगे कहा, ‘रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच नहीं होंगे। जेफ्री बॉयकॉट सही थे, क्योंकि पोंटिंग पिछले 7 सालों में फ्रेंचाइजी को आगे नहीं ले जा सके हैं। मुझे फ्रेंचाइजी से बात करनी है और उनसे भारतीय कोचों पर नजर डालने के लिए कहना है। मैं मुख्य कोच बनूंगा। आगे देखते हैं कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं।’ दूसरी तरफ प्रवीण आमरे (Pravin Amre) को असिस्टेंट कोच बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, डीसी के सह-मालिक – जेएसडब्ल्यू और जीएमआर ग्रुप – इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में आगे की राह पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में नए हेड कोच को लेकर फैसला हो सकता है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में पोंटिंग का कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल 2024 के बाद से ही खत्म हो गया था। वहीं, टीम मैनेजमेंट ने पोटिंग का कार्यकाल नहीं ba।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...