यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में शामिल हुए थे. जिसमें उन्होंने पैरेंट्स पर अश्लील कमेंट किया था. जिसके बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है. कई लोगों ने उन्हें इसकी वजह से अनफॉलो भी कर दिया है. उनका ये कमेंट अब ना सिर्फ आम आदमी तक रह गया है बल्कि संसद तक पहुंच गया है.
Ranveer Allahabadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में शामिल हुए थे. जिसमें उन्होंने पैरेंट्स पर अश्लील कमेंट किया था. जिसके बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है. कई लोगों ने उन्हें इसकी वजह से अनफॉलो भी कर दिया है. उनका ये कमेंट अब ना सिर्फ आम आदमी तक रह गया है बल्कि संसद तक पहुंच गया है. जिसके बाद कई सेलेब्स अब उन्हें खरी खोटी सुना रहे है. अब हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है.
उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो इन कॉमेडियन्स, इंफ्लुएंसर्स को नहीं जानते हैं क्योंकि वो ना टीवी, सिनेमा और ना ही न्यूज चैनल देखते हैं, लेकिन उनका बस इतना मानना है कि अगर किसी ने कुछ अमर्यादित कहा है और वो कानून के दायरे में आता है तब तो कार्रवाई होनी चाहिए. एक्टर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे अश्लील कंटेंट पर सवाल किया गया.
जिसमें उन्होंने जवाब दिया- ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने वाले वही लोग हैं जो टीवी पर बंधे-बंधे से रहते थे. ये बाहर मंगल ग्रह से नहीं आए हैं. उनको हमारी ऑडियंस की नब्ज पता चल गई है. औकात मालूम पड़ गई है कि जनता को नंगापन पसंद है. तो ये लोग इसे बेचने को तैयार हैं.
इसके आगे उन्होंने कहा- इसमें कौन सी बड़ी बात है. ये डिमांड और सप्लाई की बात है. 1 प्रतिशत भी लोग नहीं होंगे जिन्हें नग्न शरीर अच्छा नहीं लगता होगा, गालियां सुनना अच्छा नहीं लगता होगा. तो देखिए आप, ये सब मैं तो नहीं देखता हूं.