ठंड के मौसम में बाल रुखे और बेजान हो जाते है। सर्दियों में कई लोग गर्म पानी से सिर धोते है जिसकी वजह से स्कैल्प में ड्राईनेस और बढ़ जाती है। बाल फ्रिजी होने लगते है। ऐसे में शैंपू या कंडीशनर से यह फ्रिजीनेस नहीं जाती। आज हम आपको घर में ऐसे हेयर मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे लगाने से बालों की फ्रिजीनेस दूर होती है और सॉफ्ट हो जाते है।
ठंड के मौसम में बाल रुखे और बेजान हो जाते है। सर्दियों में कई लोग गर्म पानी से सिर धोते है जिसकी वजह से स्कैल्प में ड्राईनेस और बढ़ जाती है। बाल फ्रिजी होने लगते है। ऐसे में शैंपू या कंडीशनर से यह फ्रिजीनेस नहीं जाती। आज हम आपको घर में ऐसे हेयर मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे लगाने से बालों की फ्रिजीनेस दूर होती है और सॉफ्ट हो जाते है।
बालों की फ्रिजीनेस दूर करने के लिए शहद और नारियल का तेल मिक्स करके बालों पर लगाया जा सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच नारियल के तेल में बराबर मात्रा में शहद डालकर मिला लें। इस हेयर मास्क को बालों पर 40 से 50 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। नारियल तेल के फैटी एसिड्स और शहद के हाइड्रेटिंग गुणों से उलझे बाल मुलायम नजर आने लगेंगे। केले और दही के हेयर मास्क को लगाने पर स्कैल्प का पीएच लेवल ठीक होता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पके हुए केले को मसलकर उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और मिक्स कर लें। इस हेयर मास्क को सिर पर आधे घंटे लगाकर रखें। फिर बालों को धो लें। इस हेयर मास्क को लगाने से उलझे बाल सुलझ कर सॉफ्ट होते है।
इसके अलावा बालों में एलोवेरा जेल का हेयर मास्क लगा सकती है। फ्रिजी हेयर को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जैल और ऑलिव ऑयल को साथ मिलाकर लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल का हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप एलोवेरा में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और सिर पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। इस हेयर मास्क से बालों की ड्राइनेस दूर हो जाती है।
आप दही का हेयर मास्क भी लगा सकते है। इसके लिए एक कप दही में एक अंडा डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। इस हेयर मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं। प्रोटीन से भरपूर इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों को मजबूती मिलती है और बालों का टेक्सचर भी बेहतर होने लगता है।
आधा कटोरी दूध लेकर उसमें एक से 2 चम्मच शहद मिलाएं और मिक्स कर लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और सिर धो लें। बालों पर इतना कमाल का असर दिखेगा कि आपको भी यकीन नहीं होगा।