सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह (Madhya Pradesh government minister Vijay Shah) को कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) को लेकर दिए बयान पर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि हम इस मामले में मंत्री की माफी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। कोर्ट ने आगे कहा कि आप एक सार्वजनिक चेहरा हैं। एक अनुभवी नेता हैं।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह (Madhya Pradesh government minister Vijay Shah) को कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) को लेकर दिए बयान पर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि हम इस मामले में मंत्री की माफी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। कोर्ट ने आगे कहा कि आप एक सार्वजनिक चेहरा हैं। एक अनुभवी नेता हैं। आपको बोलने से पहले अपने शब्दों को तोलना चाहिए। हमें आपके वीडियो यहां चलाने चाहिए। यह सेना के लिए एक अहम मुद्दा है। हमें इस मामले में बेहद जिम्मेदार होना होगा।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले में एक एसआईटी (SIT) भी गठित की है। इसमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को रखा गया है। इनमें एक महिला अधिकारी भी होंगी। यह तीनों ही अफसर मध्य प्रदेश के बाहर के होंगे और कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) के खिलाफ दिए गए मंत्री के बयान को लेकर जांच करेंगे।
कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) पर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने उनकी माफी स्वीकार से भी इनकार कर दिया है। विजय शाह (Vijay Shah) के वकील ने फिर से कहा कि उन्होंने माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया है, तो जज ने कहा कि वह वीडियो देखना चाहेंगे। सोमवार को सुनवाई के दौरान विजय शाह (Vijay Shah) के वकील ने कोर्ट में कहा कि हमने 15 मई के फैसले के खिलाफ दूसरी एसएलपी दाखिल की है और याचिकाकर्ता माफी भी मांग चुके हैं। विजय शाह (Vijay Shah) ने विवादित बयान पर माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था।
जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) ने कहा, कि हमने आपका वीडियो मंगवाया है। हम देखना चाहते हैं कि किस तरह की आपने माफी मांगी है। माफी का कोई मतलब होता है। कभी-कभी सिर्फ कार्रवाई से बचने के लिए कोई मगरमच्छ के आंसू भी बहाता है। हम देखेंगे कि आपकी कौन सी माफी है? जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) ने कहा कि किस तरह की टिप्पणी आपने की। पूरी तरह से बिना सोचे-समझे। आप उस माफी पर जोर दे रहे हैं। आपको ईमानदारी से प्रयास करने से किसने रोका है? ये न्यायालय की अवमानना नहीं है। आप यहां आए हैं इसलिए माफी मांग रहे हैं। ये है आपका रवैया?
जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) ने विजय शाह (Vijay Shah) से कहा कि आप एक पब्लिक फिगर हैं, राजनेता हैं। आपको बोलते समय अपने शब्दों का ख्याल रखना चाहिए। हमें यहां आपका वीडियो दिखाना चाहिए। मीडिया वाले वीडियो की गहराई में नहीं जा रहे हैं। आप वहां मंच पर खड़े थे, जहां आपने इस घटिया भाषा का इस्तेमाल किया, बहुत गंदी भाषा। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि आप रुक गए। ये सेना के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें बहुत जिम्मेदार होने की जरूरत है।