किआ इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Mobility Global Expo 2025 ) में भारतीय बाज़ार के लिए EV6 फेसलिफ्ट का अनावरण किया है।
Auto Expo 2025 : किआ इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Mobility Global Expo 2025 ) में भारतीय बाज़ार के लिए EV6 फेसलिफ्ट का अनावरण किया है। इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों शामिल हैं। इस कार की कीमत मार्च 2025 में सामने आएगी, लेकिन इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी है।
लुक और स्पेस
इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई और फ्रंट ओवरहैंग को बढ़ाया गया है, जिससे कार का लुक और स्पेस थोड़ा बेहतर हुआ है। इसके फ्रंट फेशिया में नई हेडलाइट्स और DRLs दी गई हैं। कार के फ्रंट बम्पर में भी बदलाव किया गया है, जिससे यह पहले से थोड़ी और आकर्षक नजर आती है।
अलॉय व्हील्स
नई EV6 Facelift में 19 से 21 इंच तक के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। टेललाइट क्लस्टर में मामूली बदलाव किए गए हैं, लेकिन यह बदलाव उतना प्रभावशाली नहीं हैं।
फीचर्स
Kia EV6 Facelift में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ADAS, मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), अपडेटेड हेड-अप डिस्प्ले, नया 15W वायरलेस फोन चार्जर, और रिमोट पार्किंग असिस्ट 2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
इस गाड़ी में 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि WLTP के अनुसार, यह कार फुल चार्ज होने के बाद 650 किलोमीटर की दूरी तक जा सकती है। इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वैरिएंट दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 325 PS और 605 Nm का टॉर्क है।
रेंज
800V चार्जिंग तकनीक की मदद से यह कार केवल 8 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा 15 मिनट की चार्जिंग में 343 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।