बाजार में 2025 बजाज Dominar 250 और Dominar 400 को बजाज ने लॉन्च किया है। इन बाइक्स में riding को comfortable बनाने के लिए ergonomic बदलाव किए गए हैं। Dominar 400 में राइड-बाय-वायर Technology और चार राइडिंग मोड्स हैं।
भारतीय बाजार में 2025 बजाज Dominar 250 और Dominar 400 को बजाज ने लॉन्च किया है। इन बाइक्स में riding को comfortable बनाने के लिए ergonomic बदलाव किए गए हैं। Dominar 400 में राइड-बाय-वायर Technology और चार राइडिंग मोड्स हैं। Dominar 250 में भी चार एबीएस-इनेबल्ड राइड मोड्स हैं। इन बाइक के कंपनी का कहना है कि Dominar स्पोर्ट्स टूरिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। ये दोनों ही बाइक को यात्राओं के लिये ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। डोमिनार 400 में राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और चार राइडिंग मोड्स हैं। बताते चले कि बजाज की दोनों
बाइक की कीमत
Dominar 400 : 2,38,682 रुपये (एक्स-शोरूम) Dominar 250 : 1,91,654 रुपये (एक्स-शोरूम)
2025 Bajaj Dominar 400 में क्या है नया?
बाइक Dominar 400
इसे कई एडवांस फीचर्स डाले गये हैं। इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। अब बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी दी गई है, जिससे एक्सीलरेशन और स्मूद हो गया है। इससे कंट्रोल और रिस्पॉन्स बेहतर मिलता है। इसके साथ ही चार राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड दिया गया है। आप अलग-अलग रास्तों के हिसाब से मोड बदल सकता है। इसमें बॉन्डेड ग्लास LCD डिस्प्ले भी दी गई है, जिस पर सभी जरूरी इंफॉर्मेशन रंगीन और क्लियर नजर आती है। नई एर्गोनॉमिक हैंडलबार डिजाइन, इंटीग्रेटेड GPS माउंट, एडवांस्ड कंट्रोल स्विचेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक Dominar 250
Dominar 250 में भी इस बार कई बदलाव किए गए हैं। इसमें भी Dominar 400 की तरह ही चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं, लेकिन इसमें चार ABS-इनेबल्ड राइड मोड्स दिए गए हैं। इसे खास टूरिंग के हिसाब से तैयार किया है। वहीं, बाकी सभी फीचर्स Dominar 400 वाले ही मिलते हैं।
इन दोनों बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि Dominar सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि असली दुनिया के अनुभवों का रास्ता है। उनके मुताबिक, सफर न सिर्फ इंसान को मजबूत बनाता है, बल्कि उसके नजरिए को भी बड़ा करता है। Bajaj Dominar रेंज के नए मॉडल्स यहीं सोच कर बनवाया गया है कि ये लंबे trips में
Success रहें। इन बाइक के हर पार्ट शानदार हैं।