उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपने प्रेमका की शादी तुड़वाने के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दिया। दरअसल, लड़की कि शादी जून में होने वाल थी। इससे पहले युवक ने लड़की कि कुछ अश्लील वीडियो और फोटो उसके मंगेतर पर भेज दी, जिसके कारण रिश्ता टूट गया।
हल्द्वानी। उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपने प्रेमका की शादी तुड़वाने के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दिया। दरअसल, लड़की कि शादी जून में होने वाल थी। इससे पहले युवक ने लड़की कि कुछ अश्लील वीडियो और फोटो उसके मंगेतर पर भेज दी, जिसके कारण रिश्ता टूट गया। इसके बाद वही हुआ जो युवक चाहता था। ये सब युवक ने ठीक विवाह के एक हफ्ते पहले किया।
युवती का कहना है कि उसका प्रेमी मनोज सिंह चौधरी जो कि उत्तराखंड के चंपावत ज़िले का निवासी है। वो उसका अशील फोटो उसके मंगेतर और देवर के पास भेज दिया जिससे उसकी शादी टूट गई। इसके साथ ही युवक लड़की के नाम से फेक आईडी बना कर उसका अश्लील फोटो वायरल करता था।
इससे पहले लड़की के शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी युवक को सितम्बर 2024 में थाने बुलाया गया था। इसके बाद आरोपी ने आगे से ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही थी। इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकत चालू रखा, जिसके कारण युवती की शादी टूट गयी। युवती ने बताया कि उसकी शादी कि कार्ड भी बंट गए थे। मैरेज हाल तक बुक हो गया था। मनोज के कारण मेरे परिवार कि कितनी बदनामी हुई है। उसने युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर धोखे से अश्लील वीडियो और फोटो बनाने के आरोप लगाए। वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि पीड़ित युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-अकांक्षा