1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB की टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2025 के लिए जोश हेजलवुड लौटेंगे भारत!

RCB की टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2025 के लिए जोश हेजलवुड लौटेंगे भारत!

Josh Hazlewood will return to India: भारत-पाकिस्तान तनाव के देखते हुए बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 को सस्पेंड करने का फैसला किया था। जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे। लेकिन, 17 मई से फिर मौजूदा सीजन की बहाली होने जा रही है। जिसके लिए एक-एक करके विदेशी खिलाड़ियों भारत वापस आ रहे हैं। हालांकि, WTC फाइनल नजदीक होने के कारण चलते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। जिनमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल है। इस बीच हेजलवुड की उपलब्धता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Josh Hazlewood will return to India: भारत-पाकिस्तान तनाव के देखते हुए बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 को सस्पेंड करने का फैसला किया था। जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे। लेकिन, 17 मई से फिर मौजूदा सीजन की बहाली होने जा रही है। जिसके लिए एक-एक करके विदेशी खिलाड़ियों भारत वापस आ रहे हैं। हालांकि, WTC फाइनल नजदीक होने के कारण चलते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। जिनमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल है। इस बीच हेजलवुड की उपलब्धता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

पढ़ें :- IPL जीतने के बाद 3-4 दिनों तक नहीं होगा कोई भी सेलिब्रेशन इवेंट, BCCI के 10 नए नियम आए सामने

दरअसल, कंधे की चोट और WTC फाइनल देखते हुए जोश हेजलवुड का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बाकी मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा था। उम्मीद है कि हेजलवुड चोट से उबरने के लिए देश में ही रहेंगे। हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि जोश भारत आएंगे। उनके आगमन की सही तारीख के बारे में अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल को लेकर अपने खिलाड़ियों के फ़ैसलों का समर्थन किया था। बोर्ड ने कहा था, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फ़ैसलों में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटें या नहीं।” बता दें कि हेज़लवुड की वापसी आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

रोमारियो शेफर्ड भी हाल ही में 29 मई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज़ के इंग्लैंड दौरे से पहले आरसीबी में शामिल हुए हैं, जो आईपीएल प्लेऑफ़ से टकराता है। इसके अलावा, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल की भी आरसीबी कैंप में वापसी हो चुकी है। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी केकेआर के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। टीम अपना अगला मैच शनिवार (17 मई) केकेआर के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...