मुरादाबाद में सट्टेबाजों का गिरोह फिर से सक्रिय हेाने लगा है। बीते दिनों सट्टेबाजों पर हुई कार्रवाई के बाद ये गैंग कुछ दिनों से शांत था लेकिन अब इनकी सक्रियता एक बार फिर बढ़ गयी है। कहा जा रहा है कि, सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ाने में कुछ पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत है, जो एसएसपी की मेहनत पर पानी फेरना चाहते हैं।
मुरादाबाद। मुरादाबाद में सट्टेबाजों का गिरोह फिर से सक्रिय हेाने लगा है। बीते दिनों सट्टेबाजों पर हुई कार्रवाई के बाद ये गैंग कुछ दिनों से शांत था लेकिन अब इनकी सक्रियता एक बार फिर बढ़ गयी है। कहा जा रहा है कि, सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ाने में कुछ पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत है, जो एसएसपी की मेहनत पर पानी फेरना चाहते हैं। दरअसल, हिंदू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रॉशू जोशी ने एसएसपी से भेंट सट्टेबाजों की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि, सट्टों की काली दुनिया फिर पनपने लगी है, जो युवाओं को गर्त में धकेल रही है।
दरअसल, बीते दिनों शहर में सट्टेबाजों के गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसा था। पुलिस ने करीब 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन सट्टेबाजों का गैंग संचालित करने वाले मुख्य आरोपियों का पता नहीं लगा सका, जो लंबे समय से मुरादाबाद में सट्टेबाजी का संचालन करते हैं।
प्रॉशू जोशी ने अपनी शिकायत में कहा कि, एक फिर कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं, जो न सिर्फ कानून की अवहेलना कर रहे हैं, बल्कि पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहे हैं। प्रांशु जोशी द्वारा पुलिस अधिकारी को लिखे गए अपने पत्र में जिन नामों का उल्लेख किया गया है, उनमें टीटू गगनेजा, सनी सेठी, विशाल डूडेजा, काकू छाबड़ा, कमल छाबड़ा, आशु रस्तोगी, रचित चिकना और कमलदीप टंडन उर्फ केडी जैसे लोग शामिल हैं। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि इन नामजद लोगों की सम्पत्ति की जांच कर इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट जैसी सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
कुछ पुलिसकर्मियों को मिल रहा सहयोग!
सूत्रों की माने तो सट्टेबाजों को कुछ पुलिसकर्मियों का भी सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण वो एक बार फिर अपना पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। हालांकि, एसएसपी मुरादाबाद सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटे हैं। ऐसे में कुछ पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पानी फेरना चाहते हैं।
सट्टेबाजों ने उजाड़े कई घर और परिवार
मुरादाबाद में कई घर और परिवार तक इन सट्टेबाजों ने उजाड़ दिया। आज हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक ये सट्टेबाज बन चुके हैं। यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी इन सट्टेबाजों का नेटवर्क फैला हुआ है। इसमें सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पहाड़ी, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, लक्की गुप्ता जैसे और सट्टेबाज हैं।
इन सट्टेबाजों की हुई थी गिरफ्तारी
मुरादाबाद पुलिस ने बीते दिनों सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मो. शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गैंग के मास्टरमांइड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, जो पूरे मुरादाबाद में सट्टेबाजी का काम करते हैं।