1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. ‘नीलामी में जिसका डर था RCB के साथ वही हुआ’, कप्तान फाफ डु प्लेसिस का 6 मैचों में ही टूटा हौसला!

‘नीलामी में जिसका डर था RCB के साथ वही हुआ’, कप्तान फाफ डु प्लेसिस का 6 मैचों में ही टूटा हौसला!

MI vs RCB Match : आईपीएल का सीजन बदला, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान बदले और टीम के खिलाड़ी बदले, लेकिन खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। वहीं, मौजूदा सीजन में आरसीबी का जैसे प्रदर्शन रहा है, उससे लगता है कि टीम का प्ले ऑफ में पहुंच पाना भी काफी मुश्किल है। टीम ने इस सीजन 6 में से 5 मैच हार चुकी है। हालांकि, टीम की हार के पीछे एक बड़ी वजह जो सामने आयी है, उसका डर नीलामी के समय से था। 

By Abhimanyu 
Updated Date

MI vs RCB Match : आईपीएल का सीजन बदला, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान बदले और टीम के खिलाड़ी बदले, लेकिन खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। वहीं, मौजूदा सीजन में आरसीबी का जैसे प्रदर्शन रहा है, उससे लगता है कि टीम का प्ले ऑफ में पहुंच पाना भी काफी मुश्किल है। टीम ने इस सीजन 6 में से 5 मैच हार चुकी है। हालांकि, टीम की हार के पीछे एक बड़ी वजह जो सामने आयी है, उसका डर नीलामी के समय से था।

पढ़ें :- विराट कोहली से पूछा- क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? ये सुपरस्टार बल्लेबाज ने दिया ये जवाब

दरअसल, पिछले साल 2023 में हुए मिनी ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बड़ी कमजोर उनकी गेंदबाजी मानी जा रही थी, अब यह बात सच होती नजर आ रही है। पिछले कुछ मैचों में टीम बड़े स्कोर खड़े करने के बावजूद मैच हार गयी है। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन टीम इस स्कोर को डिफेंड करने में असफल रही है। इस मैच में मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी गेंदबाजी को टीम का कमजोर पक्ष माना है।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हमें बल्ले से रास्ते खोजने होंगे, बड़े स्कोर बनाने होंगे। हम जानते हैं हमारी गेंदबाजी हमारे लिए मजबूत पक्ष नहीं है, लेकिन हमें इसे मैनेज करने के तरीके खोजने होंगे। हमें रचनात्मक होना होगा, बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी और पहले 4-5 ओवरों का बल्ले से अधिक से अधिक उपयोग करना होगा।’ उन्होंने यह भी माना कि इस पिच और ओस बड़ा फैक्टर को देखते हुए 196 का स्कोर काफी कम था।

बता दें कि वानखेड़े में गुरुवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 27 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट झटके वाले मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...