1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर नकदी और कैश चोरी, मां ने दर्ज कराई शिकायत

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर नकदी और कैश चोरी, मां ने दर्ज कराई शिकायत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। युवराज सिंह के पंचकूला स्थित घर से 75 हजार रुपए नकद और ज्वैलरी चोरी का मामला सामने आया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। युवराज सिंह के पंचकूला स्थित घर से 75 हजार रुपए नकद और ज्वैलरी चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां ने घर के नौकर और नौकरानी पर चोरी का शक जताया है। एमडीसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंचकुला के सेक्टर चार एमडीसी निवासी शबनम सिंह ने शिकायत में बताया कि उनके घर की सफाई करने वाली ललिता देवी सकेतड़ी निवासी और खाना बनाने वाले सलिंदर दास बिहार निवासी को रखा गया है।

सितंबर 2023 में वे अपने गुरुग्राम स्थित मकान पर गई थीं। वे पांच अक्टूबर 2023 को अपने एमडीसी स्थित घर पर वापस आई तो उन्होंने देखा घर की पहली मंजिल पर उनके कमरे की अलमारी में कुछ गहने और नकद गायब हैं।

उन्होंने अपने स्तर से काफी पूछताछ की तो कुछ पता नहीं चला। ललिता देवी और सलिंदर दास 2023 में दीपावली के आस पास नौकरी छोड़ कर भाग गए थे। उन्होंने सभी अन्य नौकरों से भी पूछताछ की। उन्होंने शक जताया कि अलमारी से जेवर और नकदी नौकर ललिता देवी और सलिंदर दास ने चुराएं है। चोरी की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है।

 

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...