1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने कारसेवक पुरम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में की शिरकत, 25 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर स्थापित कर रहे हैं कलश

सीएम योगी ने कारसेवक पुरम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में की शिरकत, 25 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर स्थापित कर रहे हैं कलश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर रामसेवक पुरम में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत कर रहे हैं। वे 25 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित कर रहे हैं। यहां पहुंचने पर उनका दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर रामसेवक पुरम में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत कर रहे हैं। वे 25 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित कर रहे हैं। यहां पहुंचने पर उनका दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया है।  वह प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शामिल होकर पहली आरती भी करेंगे। मंदिर के शिखर तक जाने के लिए विशेष सीढ़ियों का प्रबंध किया गया है।

पढ़ें :- पूर्ण विश्वास है आपके ज्ञान, अनुभव व राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण से संसद की गरिमा बढ़ेगी...राज्यसभा के लिए नामित हस्तियों को सीएम योगी ने दी बधाई

यहां अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। इन दोनों कार्यक्रमों के बाद सीएम रामलला और हनुमानगढ़ी के दरबार में भी हाजिरी लगाएंगे।

पढ़ें :- BJP सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही, जल निकासी की व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...