हम क्या खाते पीते इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। खासकर सुबह के समय किया गया हेल्दी ब्रेकफास्ट या हेल्दी डाइट हमें पूरा दिन एनर्जी और पोषण से भर देती है वहीं कुछ अनहेल्दी डाइट लेने से सुस्ती और आलस से भर देता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो हेल्दी होने के बावजूद खाली पेट खाने से शरीर को कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाती है।
हम क्या खाते पीते इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। खासकर सुबह के समय किया गया हेल्दी ब्रेकफास्ट या हेल्दी डाइट हमें पूरा दिन एनर्जी और पोषण से भर देती है वहीं कुछ अनहेल्दी डाइट लेने से सुस्ती और आलस से भर देता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो हेल्दी होने के बावजूद खाली पेट खाने से शरीर को कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाती है। आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुबह खाली पेट नहीं खाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं, लेकिन यह हेल्थ के लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। कॉफी पीने के बाद पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड की मात्रा अधिक बढ़ जाती है। यह खाली पेट में पहले से रहता है और कॉफी पीने के बाद बढ़ जाता है। पीने के बाद पेट में दिक्कतें होने लगती है और पूरे दिन फूला रहता है। जिसकी वजह से एसिडिटी और गैस्ट्रिक हो सकता है।
खाली पेट में कभी भी स्पाइसी खाना नहीं खाना चाहिए, इससे पेट का बुरा हाल हो जाता है। मसाले में मौजूद एसिड आंत की लाइनिंग को नुकसान पहुंचना शुरू कर देते हैं। आंत की आउटर एरिया का सीधा संबंध लिवर, किडनी और ब्रेन से होता है। जिसका असर सीधा लिवर और किडनी पर पड़ता है।
कई लोग खाली पेट अपनी सुबह की शुरुआत फ्रूट या जूस से करते हैं लेकिन इसका सीधा असर आपके पैंक्रियाज पर पड़ता है। खाली पेट फलों का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके अलावा सुबह खाली पेट मीठा खाने से बचना चाहिए। रात में देर तक आराम करने के बाद पैंक्रियाज को सुबह के वक्त ऐसे मीठे खाने को पचाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है।
इसकी वजह से पूरे पेट पर इसका असर पड़ता है। इसलिए कभी भी सुबह की शुरुआत मीठा या प्रोसेस्ड फूड से नहीं करना चाहिए। इसका खतरनाक असर लिवर पर भी पड़ता है। इतना ही नहीं कभी भी सुबह खाली पेट नींबू, संतरा, चकोतरा जैसे फलों का सेवन भी नहीं करना चाहिए। सुबह खाली पेट संतरे खाने से पूरा दिन पेट फूला रहेगा।