दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में खुद का बनाया हुआ खूबसूरत गाउन पहनकर सबका दिल जीत लिया, उन्होंने ये गाउन खुद डिजाइन और सिलाई किया था. दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में अपनी बनाई हुई गाउन पहनकर सबका ध्यान खींचा.
Cannes 2025 Nancy Tyagi: दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में खुद का बनाया हुआ खूबसूरत गाउन पहनकर सबका दिल जीत लिया, उन्होंने ये गाउन खुद डिजाइन और सिलाई किया था. दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में अपनी बनाई हुई गाउन पहनकर सबका ध्यान खींचा.
उन्होंने ये गाउन खुद डिजाइन और तैयार किया, उनका ये खास लुक सबको बहुत पसंद आ रहा है और उन्होंने एक नया फैशन ट्रेंड सेट कर दिया. फेमस फैशन इंफ्यूएंसर नैंसी त्यागी एक बार फिर 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं. इस दौरान उनका पहला ही लुक खूब वायरल हो रहा है.
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनका अलग लुक देखने को मिला. जिस ड्रेस को उन्होंने पहना है वो नैंसी ने खुद ही डिजाइन किया वहीं पिछले साल भी नैंसी ने इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल में अपने ग्लैमरस लुक से लोगों चौंका दिया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Neha Pendse hot pic: ब्लैक और सिल्वर गाउन में कान्स फेस्टिवल में पहुंची Neha Pendse
वहीं अगर उनके ड्रेस की बात करे तो 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के लिए नैंसी ने फिटेड गाउन को कैरी किया था इस ड्रेस में सबसे ज्यादा फोकस फूलों पर किया गया था,कुछ जगहों पर नेट का यूज किया गया था. इसके साथ नीचे की ओर गुलाब के फूल बने हुए थे और फ्रिल डिजाइन आउटफिट के लुक को इंहेंस कर रहा था और इस पर सीक्वेंस वर्क किया गया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urvashi Rautela: फटी ड्रेस के बाद ब्रा डिजाइन के बैग कान्स रेड कार्पेट पर पहुंची उर्वशी रौतेला, देखें तस्वीरें
नैंसी ने अपने लुक को और स्टाइलिश, ग्लैमरस बनाने के लिए कानों में डायमंड लुक ईयररिंग्स और उंगलियों में रिंग्स पहनी हुई थी.
मेकअप के लिए नैंसी ने इस खूबसूरत गाउन के साथ शिमरी मेकअप लुक कैरी की थी साथ में उन्होंने ब्राउन टच में मेकअप किया था इसी के साथ मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में बांधकर एक बाल को कर्व करके अपने माथे पर चिपकाई थी.