1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Cannes 2025 Nancy Tyagi: खुद से बनाया गाउन पहन दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

Cannes 2025 Nancy Tyagi: खुद से बनाया गाउन पहन दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में खुद का बनाया हुआ खूबसूरत गाउन पहनकर सबका दिल जीत लिया, उन्होंने ये गाउन खुद डिजाइन और सिलाई किया था. दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में अपनी बनाई हुई गाउन पहनकर सबका ध्यान खींचा.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Cannes 2025 Nancy Tyagi: दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में खुद का बनाया हुआ खूबसूरत गाउन पहनकर सबका दिल जीत लिया, उन्होंने ये गाउन खुद डिजाइन और सिलाई किया था. दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में अपनी बनाई हुई गाउन पहनकर सबका ध्यान खींचा.

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला को ऐश्वर्या राय बच्चन को कॉपी करने पर भड़के ट्रेलर्स, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दिया करारा जवाब कहा-मैं एक शैंपेन की तरह हूं...

उन्होंने ये गाउन खुद डिजाइन और तैयार किया, उनका ये खास लुक सबको बहुत पसंद आ रहा है और उन्होंने एक नया फैशन ट्रेंड सेट कर दिया. फेमस फैशन इंफ्यूएंसर नैंसी त्यागी एक बार फिर 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं. इस दौरान उनका पहला ही लुक खूब वायरल हो रहा है.

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनका अलग लुक देखने को मिला. जिस ड्रेस को उन्होंने पहना है वो नैंसी ने खुद ही डिजाइन किया वहीं पिछले साल भी नैंसी ने इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल में अपने ग्लैमरस लुक से लोगों चौंका दिया था.


वहीं अगर उनके ड्रेस की बात करे तो 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के लिए नैंसी ने फिटेड गाउन को कैरी किया था इस ड्रेस में सबसे ज्यादा फोकस फूलों पर किया गया था,कुछ जगहों पर नेट का यूज किया गया था.  इसके साथ नीचे की ओर गुलाब के फूल बने हुए थे और फ्रिल डिजाइन आउटफिट के लुक को इंहेंस कर रहा था और इस पर सीक्वेंस वर्क किया गया था.

नैंसी ने अपने लुक को और स्टाइलिश, ग्लैमरस बनाने के लिए कानों में डायमंड लुक ईयररिंग्स और उंगलियों में रिंग्स पहनी हुई थी.
मेकअप के लिए नैंसी ने इस खूबसूरत गाउन के साथ शिमरी मेकअप लुक कैरी की थी साथ में उन्होंने ब्राउन टच में मेकअप किया था इसी के साथ मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में बांधकर एक बाल को कर्व करके अपने माथे पर चिपकाई थी.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...