1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Diljit Dosanjh ने पी लंदन की सबसे महंगी कॉफी, वीडियो शेयर कर बोली- एक-एक घूंट सात हजार का…

Diljit Dosanjh ने पी लंदन की सबसे महंगी कॉफी, वीडियो शेयर कर बोली- एक-एक घूंट सात हजार का…

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का सोशल मीडिया हैंडल उनके मजेदार वीडियो से भरा पड़ा है। सिंगर कभी अपने फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने हाल ही में लंदन की सबसे महंगी कॉफी का स्वाद चखा है जिसके बाद उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Diljit Dosanjh Video: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का सोशल मीडिया हैंडल उनके मजेदार वीडियो से भरा पड़ा है। सिंगर कभी अपने फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने हाल ही में लंदन की सबसे महंगी कॉफी का स्वाद चखा है जिसके बाद उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Bollywood Celebs at Met Gala 2025: दिलजीत 'महाराजा' लुक में तो प्रियंका-निक लिपलॉक करते आये नजर, देखें रेड कार्पेट पर प्रेग्नेंट कियारा ने बिखेरा जलवा

चमकीला स्टार ने हाल ही में लंदन के एक कैफे से अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लंदन की सबसे महंगी कॉफी जापान टाइपिका कॉफी (Japan Typica coffee) को टेस्ट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वो उनकी कमेंट्री थी जिसे सुन फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं।

दिलजीत पहले मेन्यू में कॉफी की कीमत देखकर चौंक जाते हैं, फिर भी वो कॉफी ऑर्डर कर देते हैं। फिर जब कॉफी आती है तो सिंगर उसे ध्यान से देखते हैं कि आखिर इसमें ऐसा है क्या जो ये इतनी महंगी है। वेटर उन्हें बताता है कि इसमें कोई मिलावट नहीं होती और ये एकदम प्योर होती है।


इसे सुनकर सिंगर बोलते हैं कि कैसे इतने पैसे लेने के बाद भी वो नाप तोलकर कॉफी को कप में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वो कुछ शुद्ध चीज पीने जा रहे हैं। उन्होंने कॉफी टेस्ट की और कहा कि ‘ये तो एकदम फीकी है। साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ, इतनी महंगी कॉफी है। मैं आज कुछ नहीं खाने वाला, केवल यही पीऊंगा। एक-एक घूंट सात हजार का है।’ आपको बता दें कि यह कॉफी ‘शॉट’ में परोसी जाती है, जो मेफेयर का एक बड़ा कैफे है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...