बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया (Dino Morea) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक्टर सोमवार (26 मई) को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए. दरअसल, मीठी नदी() में गाद निकालने वाली मशीनों को लेकर घोटाले के मामले में एक्टर से पूछताछ की गई.
Dino Morea Mithi River Scam: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया (Dino Morea) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक्टर सोमवार (26 मई) को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए. दरअसल, मीठी नदी (Mithi River) में गाद निकालने वाली मशीनों को लेकर घोटाले के मामले में एक्टर से पूछताछ की गई. इतना ही नहीं एक्टर के भाई सैंटिनो से भी इस मामले में सवाल किए गए.
पुलिस, डिनो और उनके भाई सैंटिनो की घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम से कनेक्शन की जांच कर रही है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ये मीठी नदी घोटाला है क्या, तो चलिए जानते हैं. ईओडब्ल्यू के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबीक, मीठी नदी स्कैम मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम ने बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई संग फोन पर कई बार बात की है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nafratein Poster Out: आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म 'नफरतें' का का पोस्टर रिलीज
जिसके बाद पुलिस ने एक्टर और उनके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस ने दोनों से केतन कदम से हुई बातचीत के बारे में बात की. EOW यह जानना चाहता है कि आखिर ये बातचीत किस बारे में हुई थी. हालांकि इस मामले में एक्टर शामिल है या नहीं, फिलहाल इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं
यह घोटाला मुंबई महानगरपालिका की ओर से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है. आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई. इस मामले में केतन कदम और जय जोशी को मुख्य आरोपी बताया गया है. इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है.