HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Gaza archaeological sites : इजरायली हमलों में गाजा के 226 पुरातात्विक स्थल क्षतिग्रस्त , पहचान मिटाने की कोशिश

Gaza archaeological sites : इजरायली हमलों में गाजा के 226 पुरातात्विक स्थल क्षतिग्रस्त , पहचान मिटाने की कोशिश

इजरायली हमलों ने गाजा में 226 पुरातात्विक स्थलों को नुकसान पहुंचाया है। खबरों के अनुसार, इन पुरातात्विक स्थलों की मरम्मत में 261 मिलियन यूरो की लागत आने का अनुमान है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gaza archaeological sites : इजरायली हमलों ने गाजा में 226 पुरातात्विक स्थलों को नुकसान पहुंचाया है। खबरों के अनुसार, इन पुरातात्विक स्थलों की मरम्मत में 261 मिलियन यूरो की लागत आने का अनुमान है। फिलिस्तीनी पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय (Palestinian Ministry of Tourism and Antiquities) ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि गाजा के 138 सांस्कृतिक विरासत स्थलों (Gaza’s 138 cultural heritage sites) को भारी नुकसान हुआ। 61 को मध्यम नुकसान हुआ और 27 को कम नुकसान हुआ। 90 स्थलों को कोई नुकसान नहीं हुआ और वे सुरक्षित हैं।

पढ़ें :- Eid Ul Fitr Wishes: 31 मार्च को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा ईद उल फितर का त्यौहार, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन संदेशों को भेजकर दें मुबारकबाद

खबरों के अनुसार, मंत्रालय ने इजरायली बलों पर जानबूझकर ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उसने कहा कि ये स्थल फिलिस्तीनी राष्ट्रीय पहचान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मंत्रालय ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण केंद्र (Center for Cultural Heritage Conservation) के साथ मिलकर ‘गाजा में सांस्कृतिक विरासत स्थलों को नुकसान और जोखिमों की सूची’ नामक एक रिपोर्ट जारी की। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की टीम के साथ मिलकर एक साल में 13 फिलिस्तीनी विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट में गाजा के 316 सांस्कृतिक विरासत स्थलों की जांच की गई। इसमें पुरातात्विक स्थल, ऐतिहासिक भवन, संग्रहालय, धार्मिक स्थल, कब्रिस्तान, सांस्कृतिक दृश्य, प्राकृतिक स्थल और लैंडमार्क शामिल हैं। यह जानकारी पर्यटन और पुरावशेष मंत्री हानी अल-हायेक ने दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...