भारत के नवीनतम बजट में सीमा शुल्क में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं, जिससे प्रीमियम मोटरसाइकिलें अधिक सस्ती हो गई हैं। इस बजट में सरकार ने मोटरसाइकिलों में इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है।
सरकार द्वारा की गई इस नई घोषणा के अनुसार अब CBU के तौर पर आयात की जाने वाली 1,600 cc तक की इंजन क्षमता की मोटरसाइकिलों पर इंपोर्ट ड्यूटी 50% से 40 % कर दी है। जबकि 1,600 cc से ज़्यादा इंजन क्षमता की 50% से 30% कर दी है। वहीं SKD किट पर इंपोर्ट ड्यूटी 25 % से घटाकर 20 % कर दिया गया है, तथा पूरी तरह से CKD रूट से इम्पोर्ट की जाने वाली बाइक्स पर ड्यूटी को 15 % से घटाकर 10 % कर दिया गया है।