1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Good News For LSG: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ बड़ी खुशखबरी, स्पीडस्टर की हुई वापसी

Good News For LSG: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ बड़ी खुशखबरी, स्पीडस्टर की हुई वापसी

Good News For LSG: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक राहत भरी खबर है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिये स्पीडस्टर मयंक की वापसी के संकेत दिये हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Good News For LSG: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक राहत भरी खबर है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिये स्पीडस्टर मयंक की वापसी के संकेत दिये हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तेज गेंदबाज मयंक यादव का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मयंक को सफ़ेद कार से उतरते देखा जा सकता है। वह सफ़ेद रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं और उनका होटल में वेलकम किया जाता है। फिर वह एलएसजी के टीम रूम में एंट्री लेते हैं। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘मयंक यादव इज बैक’।

हालांकि, अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि मयंक यादव 19 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं। बता दें कि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ाए थे। उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद थी। वह लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।

साल 2024 में मयंक के प्रदर्शन से प्रभावित होकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनको 11 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ रिटेन किया था। अब लखनऊ के फैंस उनकी वापसी की राह देख रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...