1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. GT vs CSK: आज गुजरात टाइटंस हारी तो बढ़ जाएंगी टीम की मुश्किलें, खेलना पड़ेगा करो या मरो का मैच!

GT vs CSK: आज गुजरात टाइटंस हारी तो बढ़ जाएंगी टीम की मुश्किलें, खेलना पड़ेगा करो या मरो का मैच!

GT vs CSK IPL Match: आज 25 मई को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें दोपहर का मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस और सबसे निचले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के लिए भले ही उतना महत्व नहीं रखता हो, लेकिन गुजरात के लिए जीतना बेहद जरूरी है। अगर उन्हें हार मिलती है तो क्वालिफायर पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

GT vs CSK IPL Match: आज 25 मई को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें दोपहर का मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस और सबसे निचले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के लिए भले ही उतना महत्व नहीं रखता हो, लेकिन गुजरात के लिए जीतना बेहद जरूरी है। अगर उन्हें हार मिलती है तो क्वालिफायर पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस जीतती है तो वह क्वालिफायर-1 में जगह बन लेगी। यह टीम का आखिरी लीग मुकाबला है, जिसमें हारने पर उसके सिर्फ 18 अंक ही रह जाएंगे। जबकि रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और उनके एक-एक मैच बाकी हैं। यानी दोनों के लिए टॉप-2 में जगह बनाने रास्ते अभी भी खुले हैं। दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस के पास भी क्वालिफायर में जगह बनाने की संभावना है। ऐसे तभी हो पाएगा, जब वो अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा दे और लखनऊ की टीम बेंगलुरु को हरा दे।

बता दें कि आईपीएल 2025 में जो टीमें अपने लीग मैचों में पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 रहकर खत्म करती हैं। उनके बीच क्वालीफायर-1 मैच खेला जाएगा। जिसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में फाइनल का टिकट पक्का करने का दूसरा मौका मिलेगा। वहीं, पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे पायदान पर रही टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी, जहां जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 खेलेगी। वहीं, हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...