पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी (West African country Guinea) की राजधानी कोनाक्री (Capital Conakry ) से 50 किलोमीटर दूर कोयाह प्रांत (Coyah Province) में भारी बारिश के कारण भूस्खलन (landslide) में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।
खबरों के अनुसार, स्थानीय निवासी कोने पेपे ने बताया, ‘‘कल शाम करीब सात बजे बारिश हो रही थी। मैंने देखा कि अचानक पहाड़ टूटकर तलहटी में बने घरों पर गिर गया। इसके मलबे में घर दफन हो गए। कोई भी जीवित नहीं बचा।’’ खोज और बचाव अभियान बृहस्पतिवार देर रात तक जारी रहा।
शहरी नियोजन एवं आवास मंत्री मोरी कोंडे ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा, ‘‘बारिश के कारण पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया और इमारतों पर गिर गया।’’ अधिकारियों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है जिससे मृतक संख्या बढ़ सकती है।