HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Haiti gang attacks : हैती में गैंग हमले में 70 लोगों की मौत , 3 हजार लोग जान बचाकर घर से भागे

Haiti gang attacks : हैती में गैंग हमले में 70 लोगों की मौत , 3 हजार लोग जान बचाकर घर से भागे

Haiti gang attacks: 70 people died in gang attack in Haiti, 3 thousand people fled from their homes to save their lives

By अनूप कुमार 
Updated Date

Haiti gang attacks : हैती के मुख्य खाद्यान्न क्षेत्र के एक कस्बे में गिरोह के सदस्यों ने स्वचालित राइफलों से हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और 6,000 से अधिक लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।  हमलों के कारण करीब 6,270 लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। इनमें से ज़्यादातर लोगों को पास के सेंट-मार्क और दूसरे शहरों में रहने वाले परिवारों ने शरण दी है, जबकि बाकी लोग अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।

पढ़ें :- हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को अस्थायी तौर पर सीक्रेट जगह किया सुपुर्द-ए-खाक, इजरायली हमले के खौफ से उठाया यह कदम

पश्चिमी हैती के आर्टिबोनाइट के कृषि क्षेत्र पोंट-सोंडे में गुरुवार की सुबह हुए हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रैन ग्रिफ़ गिरोह के नेता लक्सन एलन ने इस नरसंहार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह उन नागरिकों के प्रतिशोध में किया गया जो पुलिस और निगरानी समूहों द्वारा उसके सैनिकों की हत्या के दौरान निष्क्रिय रहे।

खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक बयान में प्रधानमंत्री गैरी कॉनिल कार्यालय ने हमले पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और इसे अवर्णनीय क्रूरता करार दिया है। हमले में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 70 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हो गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...