खराब लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से शरीर तमाम बीमारियोंसे जकड़ जाता है। जिसकी वजह से हार्टअटैक भी बेहद आम हो रहे है। हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हार्ट अटैक आने पर आमतौर पर सीने में तेज दर्द होता है जिसे लोग गैस का दर्द समझकर उतनी गंभीरता से नहीं लेते।
Identify chest pain as gas or heart attack: खराब लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से शरीर तमाम बीमारियोंसे जकड़ जाता है। जिसकी वजह से हार्टअटैक भी बेहद आम हो रहे है। हार्ट अटैक (heart attack) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हार्ट अटैक आने पर आमतौर पर सीने में तेज दर्द होता है जिसे लोग गैस का दर्द समझकर उतनी गंभीरता से नहीं लेते।
जिसकी वजह से कई बार वो घर पर ही गैस की दवाइयां और नुस्खे ट्राई करते रह जाते हैं। जिससे जानलेवा स्थिति बन सकती है। कई बार खाना सही से न पचने या कमजोर पाचन की वजह से पेट में गैस की समस्या हो जाती है। गैस का दर्द पेट के अलावा सीने और शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है।
जब भी आपके सीने में गैस की वजह से दर्द होता है तो इसके साथ पेट फूलना, डकार आना, जी मिचलाना , पेट में ऐंठन या किसी तरहका दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते है। कई बार ऐसा दर्द फूड पॉइजनिंग और फूड इंटॉलरेंस की वजह से भी हो सकता है। अगर आपको सीने में दर्द होने के साथ पेट से जुड़े इस तरह के कुछ लक्षण और भी देखने को मिल रहे है, तो यह अधिकतर गैस बनने का ही मामला है।
वहीं हार्ट अटैक (heart attack) होने पर छाती में बहुत तेज दर्द होता है इसके साथ ही एक तरह का दबाव भी महसूस होता है। हार्ट अटैक के दर्द में आपको जी मिचलाना, घबराहट होना, सांस लेने में दिक्कत होना और अधिक पसीना आना जैसे लक्षण महसूस हो सकते है। कई बार ये दर्द बाएं कंधे सहित दोनो हाथों में भी फैल सकता है। इसके अलावा दिल की धड़कन का तेज होना भी इसके संकेत हो सकते है।
अगर सीने में तेज दर्द हो रहा है तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हालंकि आप कुछ बातों में स्थिति की गंभीरता का पता जरुर लगा सकते है। गैस की वजह से होने वाले दर्द और हार्ट अटैक में सांस बेसिक अंतर यही है कि गैस के दर्द में आपको डकार आने, पेट फूलने या दर्द होने पेट और सीने में जलन चुभन जैसी समस्याएं देखने को मिलेगी। वहीं अगर मामला हार्ट अटैक का है तो सीने के साथ कंधों, हाथों और यहां तक कि जबड़े और मुंह तक भी दर्द फैल सकता है। इतना ही नहीं धड़कन तेज और सांस लेने में दिक्कत के साथ बहुत अधिक पसीने भी आता है।