1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

समय बेसमय खाना पीना और देर से सोना और देर से उठना जैसी खराब जीवनशैली और स्ट्रेस व अन्य कारणों से बाल डैमेज होने लगते हैं। जिसकी वजह से बाल टूटने लगते है। बालों में हाथ लगाते ही बालों का गुच्छा हाथ आ जाते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

समय बेसमय खाना पीना और देर से सोना और देर से उठना जैसी खराब जीवनशैली और स्ट्रेस व अन्य कारणों से बाल डैमेज होने लगते हैं। जिसकी वजह से बाल टूटने लगते है। बालों में हाथ लगाते ही बालों का गुच्छा हाथ आ जाते है। ऐसेमें आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खाने से न सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा और बाल मजबूत होगे।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

ड्राई फ्रूट्स के लड्डू अधिकतर घरों में जरूर बनते हैं। ऐसे में इस बार आप बादाम को रोस्ट करके इसका पाउडर बना लें। इसमें घी और गुड़ मिलाएं और इनके लड्डू तैयार कर लें, रोज सुबह एक लड्डू खाने से आपके शरीर को प्रोटीन मिलता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं।

फ्लेक्स सीड्स यानी कि अलसी के बीज भी जरूरी मिनरल्स और विटामिन से भरपूर होते हैं, इसका रोजाना सेवन करने से बालों की लंबाई बढ़ती है और मैग्नीशियम बालों को झड़ने से रोकता है। आप मुट्ठी पर फ्लेक्स सीड्स को ड्राई रोस्ट कर लें और रोज सुबह इसका सेवन करें।

खाने में मीठी शकरकंद पोटेशियम और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है और यह दोनों ही बालों की मजबूती के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं। ऐसे में आप उबले हुए शकरकंद का सेवन कर सकते हैं या शकरकंद से कोई व्यंजन भी बना सकते हैं।

सोयाबीन की ढेरों वैरायटी होती है, जिसमें सोया चंक्स से लेकर सोया पनीर या सोया मिल्क जैसी कई चीज होती हैं इन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से प्रोटीन भरपूर मात्रा में मिलता है और बालों की जड़े मजबूत होती है। ऐसे में आप सोया ग्रेन्यूल्स, सोया मिल्क और अन्य चीजों का सेवन जरूर करें।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

मखाने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है, जो बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में आप एक मुट्ठी मखाने को थोड़े से घी में रोस्ट करें, इसमें काला नमक और काली मिर्च डालें और इसका सेवन नाश्ते के रूप में करें, इससे बालों को मजबूती मिलती है और बाल लंबे होते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...