HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. लाख कोशिशो के बाद भी टूट जाते हैं नाखून तो, इसके पीछे हो सकती है ये वजह

लाख कोशिशो के बाद भी टूट जाते हैं नाखून तो, इसके पीछे हो सकती है ये वजह

खूबसूरत नाखून हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। कई लोगो की परेशानी होती है कि उनके नाखून अचानक ही टूटने लगते है। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार शरीर में आयरन, जिंक और कई पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी नाखून टूट सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत नाखून हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। कई लोगो की परेशानी होती है कि उनके नाखून अचानक ही टूटने लगते है। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार शरीर में आयरन, जिंक और कई पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी नाखून टूट सकते है। इसलिए सही खान पान में सुधार करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

पढ़ें :- Skin Care: चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए ट्राई करें चावल के आटे का ये फेसपैक

विटामिन बी7 नाखून के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसकी कमी से नाखून टूटने, उनका रंग बदलने लगता है और उनकी सही तरह ग्रोथ नहीं हो पाती है। इसलिए इसकी कमी पूरी करने के लिए डाइट में अंडे, दूध, पनीर, मांस, मछली, साबुत अनाज, हरी सब्जियां, नट्स और बीज शामिल कर सकते हैं।

विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जो नाखून की सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी कमी से नाखून टूटने, नाखून का रंग बदलने और नाखून की ग्रोथ धीमी होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस कमी को पूरी करने के लिए डाइट में बादाम,अखरोट, पिस्ता, सूरजमुखी के बीज, मूंगफली, हरी सब्जियां और फल शामिल कर सकते हैं।

आयरन की कमी से भी नाखून टूटने लगते हैं। इससे नाखूनों का रंग बदलने लगता है और नाखून की ग्रोथ रुक जाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसकी कमी को पूरा करने के लिए रेड मीट, चिकन, मछली, अंडे, दूध, पनीर, साबुत अनाज, हरी सब्जियां और फल खा सकते हैं।
नाखून की देखभाल के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें। नाखून रेगुलर तौर पर काटें और फाइल करें। हाथों को भिगोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।

पढ़ें :- Healthy Skin Drink: स्किन में ग्लो के साथ आएगा गजब का निखार, ट्राई करें स्किन को हेल्दी बनाने वाली ये ड्रिंक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...