HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Makeup Tips: मेकअप करते वक्त ब्लशर और हाइलाइटर को लेकर हो जाती हैं कन्फ्यूज, तो समझे दोनो में अंतर

Makeup Tips: मेकअप करते वक्त ब्लशर और हाइलाइटर को लेकर हो जाती हैं कन्फ्यूज, तो समझे दोनो में अंतर

मेकअप चेहरे को खूबसूरत बना देता है वहीं अगर कहीं जरा सी चूक हो जाय तो सारे किये कराये पर पानी फिर जाता है और चेहरे पर मेकअप भद्दा दिखने लगता है। आपने कुछ लोगो को देखा होगा कि उनका हैवी मेकअप भी अच्छी तरह से सेट होता है और अच्छा लगता है वहीं कुछ लोगो का मेकअप बहुत अजीब दिखता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Makeup Tips: मेकअप चेहरे को खूबसूरत बना देता है वहीं अगर कहीं जरा सी चूक हो जाय तो सारे किये कराये पर पानी फिर जाता है और चेहरे पर मेकअप भद्दा दिखने लगता है। आपने कुछ लोगो को देखा होगा कि उनका हैवी मेकअप भी अच्छी तरह से सेट होता है और अच्छा लगता है वहीं कुछ लोगो का मेकअप बहुत अजीब दिखता है। औऱ उन्हे लगता है मेकअप उनपर सूट नहीं करता है।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

कई महिलाएं ब्लशर और हाइलाइटर को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। मेकअप करते वक्त महिलाएं गाल,ठुड्डी और आंखों के अंदरूनी कोने पर ब्लशर या हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं। ब्लशर और हाइलाइटर एक दूसरे से बहुत अलग हैं, और वे अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

मेकअप के दौरान गालों पर ब्लशर का इस्तेमाल किया जाता है। यह गालों को चमकदार बनाकर चेहरे को निखारता है। बाजार में ब्लशर के कई शेड्स उपलब्ध हैं। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ब्लशर चुनकर बेस्ट लुक पाने के लिए इन रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसका उपयोग ऊपरी गालों के साथ-साथ फोरहेड, चिन और आंखों के कोनों पर भी किया जा है। ब्लशर की तरह ही हाइलाइटर भी अलग-अलग रंगों में होते है।

आप अपनी ड्रेस को ध्यान में रखते हुए हाइलाइटर के शेड्स चुन सकती हैं।ब्लशर आमतौर पर क्रीम या पाउडर के रूप में आता है। वहीं, क्रीम और पाउडर के अलावा लिक्विड फॉर्म में हाईलाइटर मिलता है।मेकअप के दौरान अक्सर जानकारी के अभाव में महिलाएं ब्लशर और हाईलाइटर एक साथ लगाती हैं। बेहतरीन मेकअप लुक पाने के लिए बेहतर है कि ब्लशर लगाने के बाद ही हाइलाइटर लगाएं।

ब्लशर और हाइलाइटर दोनों ही आपके चेहरे को फ्रेश लुक देने में मददगार होते हैं। जहां ब्लशर आपके फेस को चमकदार बनाता है, वहीं हाइलाइटर चेहरे के उस हिस्से को अधिक परिभाषा देता है, जिस पर आप इसे लगाते हैं। साथ में आपको सुंदर महसूस कराता है। तो अब तो आपको दोनों का अंतर और उपयोग करने का तरीका पता चल गया है तो देर किस बात की, इनका सही से इस्तेमाल करके अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती है।

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...