1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. T20 World Cup: आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा वर्ल्ड कप टीम में जगह! कप्तान और कोच ने कही बड़ी बात

T20 World Cup: आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा वर्ल्ड कप टीम में जगह! कप्तान और कोच ने कही बड़ी बात

India T20I World Cup Team : भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में अपनी छाप छोड़ी। इनमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शिवम दुबे (Shivam Dubey) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम शामिल रहा। साथ ही इन खिलाड़ियों ने जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सेलेक्टर्स की नजरें होंगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India T20I World Cup Team : भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में अपनी छाप छोड़ी। इनमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शिवम दुबे (Shivam Dubey) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम शामिल रहा। साथ ही इन खिलाड़ियों ने जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सेलेक्टर्स की नजरें होंगी।

पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने

दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (India Head Coach Rahul Dravid) ने इस बात के संकेत दिये हैं कि आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनकी जगह तय करेगा। अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वनडे विश्व कप के बाद अलग अलग खिलाड़ियों ने खेला है। इसकी वजह रहीं, लेकिन यह अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमारे पास विकल्प है। उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं। आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी।

शिवम दुबे (Shivam Dubey) को लेकर कोच ने कहा कि वह लंबे समय बाद लौटा है और पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आया है। उसमें प्रतिभा हमेशा से थी और उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। वापसी करने के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी बनने से उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।’ वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प पर उन्होंने कहा कि हमारे पास कई विकल्प हैं। संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं। देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जायेगा।’ उनका साफ इशारा आईपीएल को लेकर था।

रोहित शर्मा ने बना ली 8-10 खिलाड़ियों की लिस्ट

अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ज‍ियो स‍िनेमा से बातचीत में कई खिलाड़ियों की छुट्टी के संकेत दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ल्ड कप से कुछ होनहार खिलाड़ी बाहर बैठेंगे और ये इस तरह के प्रोफेशनल स्पोर्ट्स का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘हमने टी20 में कई युवा ख‍िलाड़‍ियों को आजमाया, इनमें कई ने प्रदर्शन किया लेकिन जब मुख्य टीम की घोषणा की जाती है, तो कुछ ख‍िलाड़‍ियों को बाहर करना पड़ता है, इसलिए यह ऐसे ख‍िलाड़‍ियों के लिए निराशाजनक होगा, लेकिन हमारा काम है टीम में क्ल‍ियरटी होनी चाहिए।’

पढ़ें :- IND vs NZ Toss: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, देखें- पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन

रोह‍ित ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास 25-30 खिलाड़ी पूल में हैं। वो खिलाड़ी जानते हैं कि उनसे किस तरह की उम्मीद हैं। हमने अभी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन जाहिर तौर पर मेरे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए जा रहे हैं।’ इस बयान से काफी हद तक साफ हो गया है कि पिछली कुछ सीरीज और आईपीएल में फॉर्म के आधार पर संभवतः टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...