आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े में भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने केा मिला। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुंबई की टीम अंतिम तक मैच में लड़ती रही। हार्दिक पांड्या अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी तूफानी पारी खेली लेकिन ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
IPL 2025: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े में भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने केा मिला। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुंबई की टीम अंतिम तक मैच में लड़ती रही। हार्दिक पांड्या अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी तूफानी पारी खेली लेकिन ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में जीत का जश्न मनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, इस दौरान हार्दिंक पांड्या और रोहित शर्मा काफी उदास नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि, बेंगलुरु ने वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ 10 साल बाद जीत दर्ज की है। हालांकि, एक वक्त जब हार्दिक और तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लगा था कि मुंबई की टीम जीतने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Middle finger right on the faces of Pandya and Rohit Sharma.
पढ़ें :- आईपीएल में बल्लेबाज कर रहे बेईमानी! अंपायर ने मोटे बैट के साथ अब तक तीन प्लेयर को पकड़ा, जानिए नियम
Brutal Virat kohli🔥🔥
— Jitesh (@Chaotic_mind99) April 7, 2025
आखिरी 12 गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। हार्दिक और नमन क्रीज पर थे। जोश हेजलवुड के इस ओवर की पहली ही गेंद पर बड़े शॉट के चक्कर में हार्दिक कैच आउट हो गए। यॉर्कर लेंथ की गेंद को मिड विकेट में खेलने के प्रयास में वह लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। हार्दिक 15 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। चार गेंद के अंदर मुंबई ने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। सैंटनर बल्लेबाजी के लिए आए। इस ओवर में सैंटनर ने हेजलवुड को एक छक्का लगाया। 19वें ओवर से कुल मिलाकर नौ रन आए।