1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2025 Playoffs: गुजरात टाइटंस समेत तीन टीमें पहुंची प्लेऑफ में, अब आखिरी जगह इन टीमों के बीच टक्कर

IPL 2025 Playoffs: गुजरात टाइटंस समेत तीन टीमें पहुंची प्लेऑफ में, अब आखिरी जगह इन टीमों के बीच टक्कर

IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में कल यानी 18 मई को दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ बीच खेला गया था। जिसमें पंजाब किंग्स ने मेजबान को 10 रनों से मात दी। जबकि, दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई है और गुजरात ने 10 विकेट धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात की जीत के बाद तीन टीमों के प्लेऑफ के लिए टिकट कंफर्म हो चुकी है। अब बस एक टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में कल यानी 18 मई को दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ बीच खेला गया था। जिसमें पंजाब किंग्स ने मेजबान को 10 रनों से मात दी। जबकि, दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई है और गुजरात ने 10 विकेट धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात की जीत के बाद तीन टीमों के प्लेऑफ के लिए टिकट कंफर्म हो चुकी है। अब बस एक टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

दरअसल, आईपीएल 2025 में 60 मैचों के आयोजन के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप तीन टीम- गुजरात टाइटंस (18 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक) और पंजाब किंग्स (17 अंक) ने आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग होगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले एलिमिनेट हो चुकी हैं। आइये पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लेते हैं-

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

1- गुजरात टाइटंस (क्वालिफाई)- 12 मैच में 18 अंक (9 जीत, 3 हार)

2- रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (क्वालिफाई) – 12 मैच में 17 अंक (8 जीत, 3 हार व एक बेनतीजा)

पढ़ें :- VIDEO-हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग-किस

3- पंजाब किंग्स (क्वालिफाई) – 12 मैच में 17 अंक (8 जीत, 3 हार व एक बेनतीजा)

4- मुंबई इंडियंस – 12 मैच में 14 अंक (7 जीत, 5 हार)

5- दिल्ली कैपिटल्स – 12 मैच में 13 अंक (7 जीत, 5 हार व एक बेनतीजा)

6- कोलकाता नाइट राइडर्स (एलिमिनेट) – 13 मैच में 12 अंक (5 जीत, 6 हार व दो बेनतीजा)

7- लखनऊ सुपरजाएंट्स- 12 मैच में 12 अंक (5 जीत, 6 हार)

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

8- सनराइजर्स हैदराबाद (एलिमिनेट)- 11 मैच 7 अंक (3 जीत, 7 हार व एक बेनतीजा)

9- राजस्थान रॉयल्स (एलिमिनेट)- 13 मैच 6 अंक (3 जीत, 10 हार)

10- चेन्नई सुपर किंग्स (एलिमिनेट) – 12 मैच में 6 अंक (3 जीत, 9 हार)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...